एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अगर कोई ड्रामा क्वीन है तो वो वाकई राखी सावंत हैं. राखी अपने जिस अतरंगी अंदाज से फैंस को एंटरटेन करती हैं, उन चीजों को करने के बारे में शायद लोगों के लिए सोचना भी मुश्किल होता है. अगर यकीन नहीं हो रहा है तो राखी सावंत का लेटेस्ट वीडियो देख लीजिए, आप भी अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
बॉडी बिल्डर बनीं राखी
आप सोच रहे होंगे कि राखी सावंत ने ऐसा क्या अतरंगी कर दिया? दरअसल, इस बार राखी ने अपने फनी अंदाज से फैंस को हंसने पर मजबूर कर दिया है. राखी सावंत नए वीडियो में सलमान खान की बॉडी पर अपना चेहरा लगाए हुए नजर आ रही हैं. इसके साथ राखी मजेदार बातें भी कर रही हैं. राखी सावंत का बॉडी बिल्डर वाला रूप देखकर फैंस को काफी मजा आ रहा है.
Bharti Singh का ग्लैमरस मैटरनिटी फोटोशूट, पति संग दिए रोमांटिक पोज, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
राखी सावंत के Ex-हसबैंड बनेंगे Kangana Ranaut के 'कैदी'? ड्रामा क्वीन को नहीं मिला Lock Upp का ऑफर
राखी कहती हैं- Hey Guys...मेरी बॉडी देखें, जो सलमान खान की तरह है. सलमान जी जैसी बॉडी मेरी बन गई है. ये कहकर राखी सलमान खान का फेमस सॉन्ग हुड़ दबंग-दबंग गाने लगती हैं. राखी आगे कहती हैं- बहुत नाइस 8 पैक्स, ऑसम, शानदार. मेहनत रंग लाई.
फैंस ने राखी का बताया बेस्ट एंटरटेनर
राखी सावंत का ये वीडियो देखकर तो कहना बनता है कि उनका हर अंदाज निराला है. राखी सावंत का एंटरटेनमेंट नेक्स्ट लेवल का होता है. बिग बॉस के घर में जूली बनकर फैंस को डराने वाली राखी पर अब सलमान खान का फीवर चढ़ गया है. अगर दबंग खान ने ड्रामा क्वीन का ये वीडियो देखा होगा तो वो भी सच में हंस-हंसकर लोटपोट हो गए होंगे, जैसे सभी फैंस हो रहे हैं.
फैंस कमेंट सेक्शन में हंसने वाली इमोजी बनाकर राखी से खूब मजे ले रहे हैं और उन्हें बेस्ट एंटरटेनर बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये सिर्फ राखी ही कर सकती है. एक दूसरे यूजर ने लिखा- बेस्ट. आप भी बताइए आपको राखी का ये वीडियो देखकर कितना मजा आया.