scorecardresearch
 

राखी सावंत- शर्ल‍िन चोपड़ा का घर के बाहर चल रहा बिग बॉस, मिलेगा करारा जवाब

साजिद खान पर शर्लिन चोपड़ा ने मीटू का आरोप लगाया है. मुंबई में शर्लिन ने साजिद के खिलाफ केस दर्ज कराया है. 17 साल बाद शर्लिन ने हिम्मत करके यह कदम उठाया है. जबसे साजिद खान रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में गए हैं, तभी से उनको बाहर निकालने की मांग उठ रही है.

Advertisement
X
राखी सावंत
राखी सावंत

राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. पहले शर्लिन ने राखी और उनके बॉयफ्रेंड का मजाक उड़ाया था. अब राखी ने करारा जवाब देते हुए शर्लिन चोपड़ा का मजाक उड़ाया है. राखी सावंत ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह शर्लिन चोपड़ा के नाम को मोल्ड करते हुए कह रही हैं कि करारा जवाब मिलेगा. तीन दिन तक मैं शूट कर रही हूं. मर्लिन खोपड़ा. तुम्हें करारा मिलेगा. बस कुछ दिन और इंताजर करो, फिर देखना. कहना गलत नहीं होगा कि राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा का बाहरी दुनिया में अपना बिग बॉस चल रहा है. दोनों ही एक-दूसरे के पीछे हैं. कुछ भी कहने से बच नहीं रही हैं. 

Advertisement

राखी- शर्लिन में छिड़ी जुबानी जंग
कुछ समय पहले शर्लिन चोपड़ा ने राखी का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि राखी नौटंकी करती है. नॉनसेंस. जिम में जाकर वह डोले-शोले बनाए, बस उतना ही काफी है. शर्लिन चोपड़ा ने राखी का मजाक उड़ाते हुए कहा कि मीडिया के सामने वह आ जाती है और कहती है कि आदिल से पहले मेरे जितने भी बॉयफ्रेंड्स थे और पति थे, वह सब टाइम पास थे. मैं अगर सही चीज के लिए आवाज उठा रही हूं तो उन्हें तकलीफ हो रही है. खुद वह क्या कर रही हैं. बड़े-बड़े नामों का सपोर्ट करती ही नजर आती हैं. खुद के पास काम नहीं, मेरे लिए बोल रही है.

बता दें कि साजिद खान पर शर्लिन चोपड़ा ने मीटू का आरोप लगाया है. मुंबई में शर्लिन ने साजिद के खिलाफ केस दर्ज कराया है. 17 साल बाद शर्लिन ने हिम्मत करके यह कदम उठाया है. जबसे साजिद खान रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में गए हैं, तभी से उनको बाहर निकालने की मांग उठ रही है. शर्लिन चोपड़ा ने ही नहीं, और भी 8 महिलाओं ने साजिद खान पर मीटू का आरोप लगाया हुआ है. 

Advertisement

शर्लिन ने भी पुलिस में काफी समय के बाद केस दर्ज कराया है. शर्लिन का कहना रहा कि तीन लोग काफी पावरफुल हैं जो साजिद के साथ खड़े हैं. ऐसे में उन्हें उम्मीद नहीं थी कि कोई उनकी सुनेगा और उनका साथ देगा. अब हिम्मत जुटाकर शर्लिन ने साजिद खान के खिलाफ केस दर्ज कराया है. मीडिया में शर्लिन ने अपनी पूरी बात खुलकर रखी है. सोशल मीडिया पर इनके कई वीडियोज वायरल हुए थे. 

 

Advertisement
Advertisement