scorecardresearch
 

Shocking! रितेश की वजह से खुदकुशी करना चाहती थीं Rakhi Sawant, बोलीं- फांसी लगाकर सुसाइड वीडियो में...

हमेशा लोगों को अपनी फनी बातों और एक्ट से हंसाने वाली राखी सावंत के अंदर इतना दर्द छिपा होगा, भला इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. राखी ने बताया कि वे डिप्रेशन में थीं. वे किसी से बात नहीं करती थीं. वे एक वक्त इतना परेशान हुईं कि उन्हें सुसाइड करने के ख्याल आते थे. राखी का ये बयान वाकई में चौंकाने वाला है. 

Advertisement
X
राखी सावंत
राखी सावंत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राखी को मिला आदिल का साथ
  • एक दूसरे के साथ खुश हैं राखी-आदिल

ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. आदिल खान दुर्रानी संग अफेयर से पहले राखी काफी ट्रॉमा झेल चुकी हैं. एक्स हसबैंड रितेश संग उनकी शादी टूटने के बाद वे कई मुश्किलों से गुजरीं. अब राखी ने एक शॉकिंग खुलासा किया है. जिसके बारे में सुनने के बाद यकीनन आप राखी से ऐसी बात करने के लिए नाराज भी हो सकते हैं. 

Advertisement

राखी ने ये क्या कह दिया?

राखी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वे अपने एक्स हसबैंड रितेश को कभी माफ नहीं करेंगी. अपने तलाक के बारे में बोलते हुए राखी ने कहा कि जो भी रितेश ने उनकी मां के साथ किया उसके बाद वे उन्हें कभी माफ नहीं करेंगी. राखी ने बताया कि वे एक वक्त इतना परेशान हुईं कि उन्हें सुसाइड करने के ख्याल आते थे. इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि रितेश थे. 

आलिया-रणबीर दो साल के अंदर दोबारा दे सकते हैं  'गुड न्यूज'! कुंडली में है बेटा-बेटी के योग

रितेश पर राखी के गंभीर आरोप

राखी ने बताया कि जब वे बिग बॉस हाउस में थीं तब रितेश ने उनकी मां को अस्पताल में अकेला छोड़ दिया था.  ना ही उन्होंने उनकी मां का ख्याल रखा और ना ही उनके बिल चुकाए. राखी ने बताया कि वे इन सभी चीजों से दुखी होकर अपने आप को फांसी लगा लेना चाहती थीं और सुसाइड वीडियो में इसका जिम्मेदार रितेश को ठहरातीं. राखी ने बताया कि वे डिप्रेशन में थीं. वे किसी से बात नहीं करती थीं. राखी का ये बयान तो वाकई में चौंकाने वाला है. गनीमत है राखी ने ये खौफनाक कदम नहीं उठाया.

Advertisement

राखी को मिला नया प्यार

हमेशा लोगों को अपनी फनी बातों और एक्ट से हंसाने वाली राखी सावंत के अंदर इतना दर्द छिपा होगा, भला इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. राखी सावंत का ये स्टेटमेंट जानने के बाद उनके फैंस काफी दुखी हैं. वे राखी को धैर्य रखने और जिदंगी में खुश रहने की बात कर रहे हैं. राखी अब रितेश से अलग हो चुकी हैं. रितेश का चैप्टर अब राखी की लाइफ में एंड हो गया है.

आलिया-रणबीर बनने वाले हैं पैरेंट्स, क्या कुबूल हुई संजय दत्त की दुआ?

राखी मूव ऑन कर चुकी हैं और अपने नए बॉयफ्रेंड आदिल संग लाइफ के हैप्पी मोमेंट्स को जी रही हैं. राखी और आदिल आए दिन साथ में स्पॉट होते हैं और कपल गोल्स देने से पीछे नहीं हटते. फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आ रही है.

 

Advertisement
Advertisement