राखी सावंत ने सलमान खान और केआरके के बीच छिड़ी जंग पर रिएक्ट किया है. राखी सावंत ने इसमें सलमान खान का सपोर्ट किया है और केआरके को झाड़ लगाई है. राखी सावंत ने केआरके को एक नंबर का झूठा बताया. राखी ने सलमान खान की तारीफ करते हुए उनका धन्यवाद किया है.
राखी ने की सलमान खान की तारीफ
राखी ने एक इंटरव्यू में कहा- सलमान जी बॉलीवुड के लेजेंड हैं. एक ब्लॉकस्टर हैं. ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात हो जाती है अगर वे मेरे बारे में अच्छी बातें कहते हैं. उन्होंने मुझे मेरी मां दी है. बिग बॉस से निकलने के बाद मैं तनाव में थी. मेरे पास मां के इलाज के लिए पैसे नहीं थे. मालूम हो, सलमान खान ने राखी की मां के कैंसर ऑपरेशन के लिए पैसे दिए थे. इसलिए राखी हर बार सलमान खान का आभार जताती हैं.
'ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए नहीं कराई सर्जरी', एक्ट्रेस को क्यों देनी पड़ी ये सफाई?
केआरके पर बरसीं राखी सावंत
राखी ने केआरके को झूठा बताते हुए कहा- ये केआरके एक नंबर का झूठा है. कहता है मेरी पैंट्स अमेरिका से और दूध स्विटजरलैंड से आता है. लोखंडवाला से 750 रुपये में खरीद के लाता है, वही पैंट पहनता है और झूठ बोलता है. केआरके और सलमान खान का विवाद फिल्म राधे के निगेटिव रिव्यू के बाद शुरू हुआ है. सलमान ने केआरके के खिलाफ मानहानि का केस किया है, जिसे केआरके ने चुनौती के तौर पर लिया है. सलमान खान के बाद केआरके ने मीका सिंह, विंदू दारा सिंह पर निशाना साधा.
करिश्मा कपूर ने गर्ल गैंग संग मनाया 47वां जन्मदिन, करीना-अमृता संग फोटो वायरल
इन सभी के साथ सोशल मीडिया पर केआरके की वॉर जारी है. देखना होगा कि केआरके का राखी सावंत के बयान पर क्या रिप्लाई आता है. केआरके कई सेलेब्स से पंगा ले चुके हैं, वे आए दिन विवादों से घिरे रहते हैं.