ड्रामा क्वीन राखी सावंत और उर्फी जावेद एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की दो ऐसी हसीनाएं हैं, जो अपनी अदाओं से फैंस को इंप्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. राखी और उर्फी दोनों ही एक दूसरे संग खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं और जब भी ये दो इलेक्ट्रिफाइंग एक्ट्रेसेस मिलती हैं, तो अपनी प्रेजेंस से समा बांध देती हैं.
उर्फी ने अपने डांस का उड़ाया मजाक
अब एक बार फिर एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत और उर्फी जावेद को एक साथ स्पॉट किया गया. दोनों ने हमेशा की तरह एक दूसरे संग खूब मस्ती की और धमाल मचाया. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि राखी सावंत ब्लैक रफल साड़ी पहने सिजलिंग डांस मूव्स करती हैं और उर्फी को अपने डांस मूव्ज सिखाती हैं.
उर्फी भी अपनी बेस्ट फ्रेंड राखी के डांस स्टेप्स को कॉपी करने की कोशिश करती हैं. लेकिन वो राखी की तरह डांस नहीं कर पाती हैं. अपने डांस का खुद मजाक उड़ाते हुए उर्फी कहती हैं- मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं कोई तड़पती हुई मछली हूं तुम्हारे आगे.
कांच के टुकड़ों से बनी ड्रेस में Urfi Javed का टशन, हैरान लोग बोले- जूते, बर्तन कब पहन रही हो...
'ट्विटर पर सारे क्रिटीक बनना बंद करो, टैलेंट की कद्र करो', Akshay Kumar का यूजर्स को मुंहतोड़ जवाब
उर्फी मजाकिया अंदाज में कहती हैं- ये सब मैं नहीं कर सकती. मेरा तो कुछ हिलता ही नहीं है यार. उर्फी की बात पर राखी मस्ती में उन्हें डांस करने के लिए मोटिवेट करती हैं. लेकिन उर्फी फिर डांस ना करना ही बेहतर समझती हैं.
राखी और उर्फी के इस वायरल वीडियो पर यूजर्स दोनों का खूब मजाक उड़ा रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- पहले क्या एक कम थी, जो दूसरी वाली ने भी एंट्री मार ली. एक दूसरे यूजर ने लिखा- दोनों ही एक कैटेगरी की हैं.
बता दें कि उर्फी जावेद के इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हुए हैं. इस खुशी के मौके पर उन्होंने एक पार्टी होस्ट की. इस पार्टी में राखी सावंत समेत उनके कई दोस्त पहुंचे और सबने खूब मस्ती की. पार्टी से राखी और उर्फी दोनों का लुक चर्चा में बना हुआ है. उर्फी पार्टी में शीशे के टुकड़ों से बनी ड्रेस में नजर आई थीं.