राखी सावंत के अतरंगी फैशन की चर्चा ना हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है. खुद राखी अपने स्टाइल को प्रमोट करने का कोई मौका नहीं गंवाती हैं. कभी मस्तानी बनकर तो कभी कुछ और, राखी के ऐसे कपड़े देख, लोगों का ध्यान एक बार तो उनकी ओर चला ही जाता है. एक बार फिर राखी ने अपना ड्रेसिंग सेंस से लोगों को हंसाया है.
राखी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे खुद को 'ट्राइबल लुक' कैरी किया बता रही हैं. वे न्यूड कलर की मल्टी लेयर्ड मिनी स्कर्ट, स्टोन स्टडेड बिकिनी टॉप और सिर पर फेदर्स से लैस हेवी मुकुट लगाए खड़ी हैं. उन्होंने इस लुक में डांस करते हुए अपने लुक को 'आदिवासी लुक' बताया है. उनके इस गेटअप को लोगों ने ट्रोल कर दिया है.
यूजर्स ने किया ट्रोल
कुछ यूजर्स ने राखी को आपना डिजाइनर बदलने की नसीहत दी तो कुछ से उनके फैशन चॉइस को उर्फी जावेद से जोड़ा. एक यूजर ने लिखा- 'उर्फी जावेद की पूर्वज हैं राखी सावंत और अब ये क्लियर हो गया है.' एक यूजर ने लिखा- 'तौबा तौबा सारा मूड खराब कर दिया.' दूसरे ने लिखा- 'आलिया की शादी में आदिवासी डांस के लिए बुलाया है, हुबा हुबा बाबूसा.' एक ने राखी को बुरी तरह ट्रोल करते हुए कहा- 'इसे कौआ कहूं या इंसान.' एक और ने लिखा-'किस जंगल से आ गई.'
बेटी की मेहंदी पर महेश भट्ट ने किया स्पेशल काम, हाथों में रचाया दामाद रणबीर का नाम
उर्फी के साथ दिखीं थी राखी
राखी सावंत को खबरों में रहने के लिए किसी बहाने की जरूरत नहीं है. पिछले दिनों राखी और उर्फी को पैपराजी ने एक साथ स्पॉट किया था. दोनों ही बड़ी अतरंगी कपड़ों में साथ दिखाई दिए थे. इसके अलावा राखी को इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स के रेड कारपेट में रणवीर सिंह के साथ डांस करते देखा गया था.