scorecardresearch
 

लहंगे में 'दुल्हन' की तरह सजकर कैंसर अवेयरनेस इवेंट में पहुंचीं Rakhi Sawant, हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- शादी है क्या?

एक कैंसर अवेयरनेस इवेंट में राखी सावंत हैवी लहंगा चोली पहनकर पहुंचीं. इतना ही नहीं, लहंगे संग राखी सावंत ने हैवी जूलरी कैरी की. नाक में नथ, सिर पर हैवी हेयरबैंड और लेयर्ड नेकलेस पहने राखी दुल्हन की तरह सजी दिखीं. राखी के लुक को लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

Advertisement
X
राखी सावंत
राखी सावंत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चर्चा में राखी सावंत का लुक
  • कैंसर इवेंट में लहंगा पहनने पर हुईं ट्रोल

एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत यूं तो अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं. लेकिन राखी की जिंदगी में जब से नए बॉयफ्रेंड आदिल की एंट्री हुई है, तब से राखी लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. आदिल और राखी साये की तरह एक दूसरे संग नजर आते हैं. राखी हर इवेंट में आदिल संग ही स्पॉट की जाती हैं. राखी ने अब आदिल संग एक कैंसर अवेयरनेस इवेंट अटेंड किया, जहां राखी को देखकर हर कोई हैरान रह गया. 

Advertisement

चर्चा में राखी सावंत का लुक

आप सोच रहे होंगे कि राखी सावंत ने ऐसा क्या कर दिया? तो बिना देरी करे बता ही देते हैं कि पुणे में एक कैंसर अवेयरनेस इवेंट में राखी सावंत हैवी लहंगा चोली पहनकर पहुंचीं. इतना ही नहीं, लहंगे संग राखी सावंत ने हैवी जूलरी कैरी की. नाक में नथ, सिर पर हैवी हेयरबैंड और लेयर्ड नेकलेस पहने राखी दुल्हन की तरह सजी दिखीं. राखी सावंत की तरह उनके बॉयफ्रेंड आदिल भी शेरवानी पहनकर इवेंट में पहुंचे थे. 

Nick Jonas संग बीच पर रोमांटिक हुईं Priyanka Chopra, ड्रीमी वेकेशन से शेयर की फोटोज

राखी सावंत जैसे ही इवेंट में एंट्री करने के लिए अपनी कार से निकलीं तो उनका लुक देखकर पैपराजी भी कुबूल है बोलकर कपल को टीज करते दिखे. वहीं राखी ने अपनी ड्रेस के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी ड्रेस एक बिल्डिंग जितनी भारी है. 

Advertisement

Umang 2022: स्टेज पर Shah Rukh Khan का धमाकेदार कमबैक, बोले- I am the best, शहनाज गिल ने भी लूटी महफिल 

ट्रोल हो रहीं राखी सावंत

कैंसर अवेयरनेस इवेंट में दुल्हन की तरह सज धजकर पहुंचने पर लोग राखी सावंत को खूब ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- लग रहा है शादी अटेंड करने जा रही है. एक दूसरे यूजर ने पूछा- कैंसर अवेयरनेस है या फिर मैरिज सेरेमनी. एक अन्य यूजर ने लिखा- ड्रेस का इवेंट से क्या कनेक्शन है?

राखी सावंत का लुक कैंसर इवेंट के लिए लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया. लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर कैंसर इवेंट में राखी लहंगा और हैवी जूलरी पहनकर क्यों पहुंचीं. राखी की ड्रेस के बारे में आपकी क्या राय है, हमें बताना ना भूलें!

 

Advertisement
Advertisement