बिग बॉस 14 में कई सारे उलटफेर देखने को मिलते रहते हैं. कब कौन किस पर हावी हो जाए कह पाना मुश्किल रहता है. कैप्टेंसी को लेकर भी हर हफ्ते अलग ही सस्पेंस देखने को मिलता है. जब से घर में राखी सावंत ने एंट्री मारी है ऐसा देखा गया है कि घर के कई सारे सदस्य राखी को टारगेट कर रहे हैं. खुद सलमान खान पिछले कुछ वीकेंड का वार में राखी के साथ सही व्यवहार ना करने को लेकर घरवालों को फटकार लगा चुके हैं. राखी कई दफा घरवालों से गुजारिश कर चुकी हैं कि उनके साथ पक्षपात ना किया जाए. मगर अब सीन एक बार फिर से पलटता नजर आ रहा है. अब राखी सावंत घर की कैप्टन बन गई हैं. इस हफ्ते घरवालों का कैसा हाल करेंगी राखी इसके साक्ष्य भी आने शुरू हो गए हैं.
हाल ही में एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें राखी सावंत घरवालों को अनुशासन का पाठ पढ़ा रही हैं. उन्होंने घोषणा कर दी है कि उनकी कैप्टेन्सी में कोई भी इंसान सोएगा नहीं. समय पर उठने को लेकर वे काफी सीरियस नजर आईं. उनके मना करने पर भी जब घर के कई सदस्य नहीं उठे और ब्लैंकेट्स नहीं छोड़ा तो उस समय राखी सावंत अपने बेड से उठीं और घरवालों को उठाना शुरू कर दिया. अलार्म बजने के बाद भी अभिवन और राहुल जब सोने के मूड में ही नजर आए और बाकी सदस्य भी आलस करते नजर आए उस दौरान राखी ने अभिनव और राहुल के ब्लैंकेट्स खींच लिए.
वीडियो देखें यहां
राखी को मिल रहा जनता का सपोर्ट
इसपर राहुल राखी से खफा नजर आए और कहा कि उनकी इस हरकत को याद रखा जाएगा. राखी ने भी कह दिया कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. अब अपनी कैप्टेंसी में राखी सावंत क्या धमाल मचाती हैं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. वैसे बता दें कि बिग बॉस सीजन 14 में राखी सावंत को पब्लिक का भारी सपोर्ट मिल रहा है. सलमान खान भी उनकी हौसलाफजाई करते नजर आए हैं. कई बिग बॉस फैन्स का तो ये भी मानना है कि बिग बॉस 14 राखी के आने के बाद से ही शुरू हुआ है. अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि राखी इस बार ट्रॉफी जीतने में सफल हो पाएंगी या नहीं. पर इतना तो कन्फर्म है कि राखी घरवालों के लिए एक बड़ी चुनौती जरूर हैं.