scorecardresearch
 

राखी सावंत की करण मेहरा-निशा रावल से अपील, सभी मुद्दों को सुलझाएं, फिर आएं साथ

इस हफ्ते की शुरुआत में निशा ने करण पर घरेलू हिंसा, एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे. करण ने इसके जवाब में कहा था कि निशा झूठ बोल रही हैं और उन्हें लगता है कि उनका बेटा काविश निशा के साथ सुरक्षित नहीं है. पुलिस ने करण मेहरा पर आरोप लगाए जाने के बाद 31 मई को गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement
X
राखी सावंत
राखी सावंत

बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत ने एक्टर करण मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल के बीच में हुए विवाद पर टिप्पणी की है. राखी ने दोनों से सभी मुद्दों को सुलझाने की अपील की है और साथ ही कहा है कि दोनों फिर से एक साथ हो जाएं. एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि अगर ऐसा ही उनके साथ भी होता है तो वह क्या करेंगी.

Advertisement

दरअसल, इस हफ्ते की शुरुआत में निशा ने करण पर घरेलू हिंसा, एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे. करण ने इसके जवाब में कहा था कि निशा झूठ बोल रही हैं और उन्हें लगता है कि उनका बेटा काविश, निशा के साथ सुरक्षित नहीं है. पुलिस ने करण मेहरा पर आरोप लगाए जाने के बाद 31 मई को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि, कुछ समय बाद जमानत पर रिहा भी कर दिया गया. निशा ने आरोप लगाया है कि करण ने उन्हें दीवार पर धक्का दिया, जिससे उनके सिर पर भी चोट आई है.

राखी ने कही यह बात
इंस्टाग्राम पर शेयर हुए एक वीडियो में राखी सावंत ने कहा, ''आपके पास इतना खूबसूरत घर है. आप दोनों एक-दूसरे से इतना प्यार करते हैं. जो बीत गया, उसे जाने दो. यहां पर लोग दो दोस्तों को अलग करने की कोशिश करते हैं. मैं आपसे कह रही हूं कि एक शादी, एक प्यार और एक पति और एक ही पत्नी भी. प्लीज फिर से एक साथ हो जाएं. अगर आप दोनों अलग होते हैं तो यह सिर्फ चोट ही पहुंचाएगा.''

Advertisement

निशा के सिर पर लगी चोट को देख रोईं राखी सावंत, कहा- मेरा प्यार से भरोसा उठ गया

एक्ट्रेस राखी ने आगे कहा, ''भगवान न करे, अगर भविष्य में मेरा पति के साथ झगड़ा भी होता है तो फिर मैं तुरंत ही समझौता कर लूंगी, क्योंकि मेरा अहंकार बाद में आता है. शादी में अहंकार की कोई जगह नहीं होती है. आत्मसम्मान है लेकिन अहंकार नहीं होना चाहिए, अगर चीजें लंबे समय तक रखना चाहते हैं तो. पुरानी पीढ़ियों को देखो अपने माता-पिता को, वे अंत तक साथ रहते हैं. मेरा उन्हें मैसेज है कि वे पैचअप कर लें.

इससे पहले, राखी ने बुधवार को करण और निशा के बीच हुई अनबन पर दुख जताया था. उन्होंने कहा था कि अगर इनका रिश्ता खत्म हो जाता है तो किसी का भी रिश्ता टूट सकता है. उन्होंने यह भी कहा था कि वह अब प्यार या शादी में विश्वास नहीं करती हैं. राखी ने करण को मृदुभाषी और निशा को ईमानदार बताया था.

 

Advertisement
Advertisement