scorecardresearch
 

राखी ने तैमूर को बताया सुपरस्टार, करना चाहती हैं स्टारकिड की मां का रोल

राखी सावंत अपने इन्हीं बयानों के चलते लाइमलाइट में छाई रहती हैं. राखी अक्सर पैपराजी के कैमरे में कैद होती हैं. राखी सावंत अपनी शादी और पति को लेकर दिए गए बयानों की वजह से भी चर्चा बटोरती हैं. राखी सावंत को उनके फैंस ने बिग बॉस 15 में काफी पसंद किया था.

Advertisement
X
राखी
राखी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राखी को क्यूट लगते हैं तैमूर
  • दीपवीर के बच्चे देखना चाहती हैं राखी
  • बिग बॉस 15 में जाना चाहती हैं राखी

ड्रामा क्वीन रखी सावंत अपने बयानों की वजह से सुर्खियां बटोरती हैं. राखी आजकल हर दिन नए स्टेटमेंट्स दे रही हैं. बिग बॉस से निकलने के बाद राखी ने कई प्रोजेक्ट्स साइन किए हैं. उनका गाना ड्रीम में एंट्री हिट हो गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं राखी पर्दे पर किस रोल को निभाने में इच्छुक हैं?

Advertisement

तैमूर की मां का रोल करना चाहती हैं राखी
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में राखी सावंत ने बताया कि वे स्क्रीन पर तैमूर की मां का रोल निभाना चाहती हैं. राखी से रैपिड राउंड फायर में कई मजेदार सवाल पूछे गए. राखी ने कहा कि तैमूर काफी क्यूट हैं. वो सुपरस्टार होने वाला है. जब तैमूर बड़ा होगा तो मैं उनकी मां का रोल करना चाहूंगी. तैमूर करीना कपूर खान के बड़े बेटे हैं. पैदा होने के बाद से ही तैमूर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. तैमूर की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उनके नाम पर कई सोशल मीडिया पेज बने हुए हैं. 

तीसरी बार मां बनीं एक्ट्रेस लीजा हेडन, खास अंदाज में दी गुडन्यूज
 

राखी से पूछा गया कि उनकी बायोपिक कौन सी अदाकारा प्ले कर सकती हैं? जवाब में राखी ने कहा- मेरा कैरेक्टर इतना मुश्किल नहीं है मैं यहां की स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस हूं. विद्या बालन, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, प्रियंका चोपड़ा जोनस में से कोई भी मेरा किरदार अदा कर सकती हैं. ये सभी एक्ट्रेसेज काफी टैलेंट हैं. राखी सावंत ने ये भी कहा कि वे अगर किसी दिन उठकर रणवीर सिंह बनती हैं तो दीपिका से कहेंगी कि चलो एक खूबसूरत सा बच्चा करते हैं. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की तरह.

Advertisement

मंदिरा बेदी और राज कौशल की वे कीमती यादें, आप भी देख हो जाएंगे भावुक
 

राखी सावंत अपने इन्हीं बयानों के चलते लाइमलाइट में छाई रहती हैं. राखी अक्सर पैपराजी के कैमरे में कैद होती हैं. राखी सावंत अपनी शादी और पति को लेकर दिए गए बयानों की वजह से भी चर्चा बटोरती हैं. राखी सावंत को उनके फैंस ने बिग बॉस 15 में काफी पसंद किया था. राखी को एंटरटेनमेंट की क्वीन कहा गया. राखी के आने से शो में चार चांद लगे थे और टीआरपी भी बढ़ी थी.


 

Advertisement
Advertisement