scorecardresearch
 

पिता संग अपने रिश्ते पर राम कपूर ने की खुलकर बात, कहा- हमारी बातें लंबी होती थीं

हाल ही में एक इंटरव्यू में राम कपूर ने पिता संग अपने रिलेशनशिप और बॉन्डिंग को लेकर खुलकर बात की. पिछले कुछ सालों में दोनों के बीच कैसी बॉन्डिंग रही इस पर भी उन्होंने बात की.

Advertisement
X
राम कपूर
राम कपूर

एक्टर राम कपूर के पिता अनिल कपूर का कुछ दिनों पहले निधन हो गया. वह कैंसर से पीड़ित थे. अनिल कपूर को प्यार से घर में लोग बिली बुलाते थे. वह 74 साल के थे. राम कपूर अपने पिता संग काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे. हाल ही में एक इंटरव्यू में राम कपूर ने पिता संग अपने रिलेशनशिप और बॉन्डिंग को लेकर खुलकर बात की. पिछले कुछ सालों में दोनों के बीच कैसी बॉन्डिंग रही इस पर भी उन्होंने बात की.

Advertisement

राम कपूर ने कही यह बात
राम कपूर ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा, "उनका और मेरा, हम दोनों का करियर काफी व्यस्त रहा है. हम दोनों के लिए शारीरिक तौर पर मौजूद होना एक ही समय पर थोड़ा मुश्किल होता था. इसके चलते हम दोनों फोन पर बात करते थे और वह बातचीत काफी लंबी हो जाया करती थीं, करीब दो से तीन घंटे. हम लड़ते थे, बहस करते थे, लेकिन आखिर में एक-दूसरे को बेस्ट सलाह देते थे. ऐसा इसलिए क्योंकि हम दोनों ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ अलग रखते थे. हम दोनों के बीच पिता-बेटे वाली बॉन्डिंग शानदार थी."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ram Kapoor (@iamramkapoor)

पिता अनिल कपूर का था बड़ा नाम
राम कपूर का कहना है कि पिता अनिल कपूर का एडवर्टाइजिंग एरिया में काफी नाम था, लेकिन उन्होंने उनके नाम का इस्तेमाल किसी भी फील्ड में नहीं किया. खासकर काम के लिए. इंडस्ट्री में उन्होंने अपने लिए खुद जगह बनाई. राम कहते हैं कि जब मैंने पिता को बताया कि मैं एक्टिंग में जाना चाहता हूं तो उन्होंने इस बात को मजाक में लिया. उन्होंने मुझे इनकार भी नहीं किया, बल्कि कहा कि मेरे जो भी सपने हैं मैं उन्हें पूरा करूं. मैं हमेशा पिता को यह दिखाना चाहता था कि मैं उनके नाम के इस्तेमाल किए बिना अपनी जगह खुद बना सकता हूं.

Advertisement

हॉलीवुड एक्टर निकोलस केज से थे काफी प्रेरित
राम कपूर कहते हैं कि मैं एक्टर निकोलस केज से काफी इंस्पायर था. डायरेक्टर फ्रैंसिस फोर्ड कोपोला के वह भतीजे थे, लेकिन उन्होंने कभी वह सरनेम नहीं लिया और इंडस्ट्री में अपनी जगह खुद बनाई. मुझे अपने पिता संग बेहतर रिलेशन बनाने में 10 साल लग गए. बाद में हम दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए. वह अपने दोस्तों को प्राउडली बताते थे कि मैं कैसे उनका बेस्टफ्रेंड हूं.

Advertisement
Advertisement