scorecardresearch
 

55 किलो वजन घटाकर बोले राम कपूर- अनफिट रहने वालों का एंबेसडर बनकर नहीं रह सकता

टीवी एक्टर राम कपूर काफी फिट हो गए हैं. उन्हें फिट देख फैंस काफी खुश हैं लेकिन कुछ लोग उन्हें पुराने राम वाले लुक में देखना चाहते हैं. हाल ही में राम कपूर ने बताया कि उनका वजन करीब 20 सालों तक 140 किलो रहा जिसके कारण उन्हें डायबिटीज जैसी बीमारी भी हुई.

Advertisement
X
राम कपूर
राम कपूर

टीवी और फिल्मों में अपना नाम बनाने वाले एक्टर राम कपूर पिछले काफी समय से ट्रेंड कर रहे हैं. कुछ समय पहले उन्होंने अचानक से कई किलो वजन घटाकर सभी को चौंका दिया. उनकी वेट लॉस जर्नी को देख हर कोई दंग है.

Advertisement

लेकिन राम के कुछ फैंस एक्टर को इतना फिट देखकर खुश नहीं है. इस बात का खुलासा खुद राम ने एक बातचीत में किया है. उनका कहना है कि उनके कुछ फैंस उनके पहले वाले अवतार को ज्यादा पसंद करते हैं. 

'लोगों को पसंद है पुराना राम, लेकिन वैसा बनकर नहीं रह सकता'

राम ने अपने वजन घटाने पर कहा- जब मेरा शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' आता था तो औरतें मेरे पास आकर मुझे कहती थीं कि आपकी वजह से मैं अपने पति को वजन घटाने से मना करती हूं. तो अगर देखा जाए तो मैंने वजन घटाकर उनके साथ धोखा किया है. हालांकि शो अब खत्म हो गया है लेकिन शो के फैंस मुझे अब भी इंस्टाग्राम पर कहते हैं कि उन्हें वही पुराना मोटा राम चाहिए. मैं इस बात को अपने काम की तारीफ की तरह लेता हूं क्योंकि उन्होंने मुझे उस किरदार में ही काफी पसंद किया है.

Advertisement

'हालांकि मैं पूरी जिंदगी अनफिट रहने वालों का एंबेसडर बनकर नहीं रह सकता. मुझे मालूम था कि अपने आप के लिए और बच्चों के लिए मुझे फिट बनना पड़ेगा. मेरे करियर में मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे लोगों ने एक मोटे आदमी के तौर पर स्वीकार किया.'

'मेरी पहचान की खातिर पत्नी ने नहीं किया पतला होने पर मजबूर'

राम ने आगे बताया कि उनकी पत्नी एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने उन्हें कभी पतला होने पर जोर नहीं दिया. क्योंकि मोटापा उनकी पहचान बन चुका था लेकिन इस प्रक्रिया में उनकी सेहत पर काफी फर्क पड़ा था क्योंकि उन्हें टाइप 2 डायबिटीज बीमारी भी हो गई थी. 

'कसम से सीरियल ने मुझे टेलीविजन का टॉप एक्टर बना दिया था. उस वक्त मेरा प्लान यही था कि मैं सही फैसले लूं, मेहनत से काम करूं और वो सबकुछ करूं जिससे मुझे सफलता मिले. मुझे लगा कि वो फेज बस पांच साल तक चलेगा लेकिन वो 15 साल तक चला.'

'उन 15 सालों में गौतमी ने मुझे कभी कुछ नहीं कहा. हालांकि वो मेरी सेहत की काफी चिंता किया करती थी क्योंकि मुझे टाइप 2 डायबिटीज और कुछ हेल्थ संबंधित दिक्कतें आ गई थीं.' राम का कहना है कि उन्होंने पहले भी वजन घटाने की कोशिश की थी लेकिन उनका वजन दोबारा बढ़ गया था. उन्होंने उस दौरान करीब 30 किलो वजन घटाया लेकिन वो दोबारा बढ़ा. करीब 20 सालों तक उनका वजन 140 किलो तक रहा. 

Advertisement

मगर फिर उन्होंने ठान ली थी कि वो अपना वजन किसी भी तरह घटाकर दोबारा फिट होकर रहेंगे. जिसके बाद राम ने करीब 55 किलो वजन घटाया. उन्होंने बताया कि अब वो दिन में सिर्फ दो बार खाना खाते हैं, उसके बीच में वो और कुछ नहीं खाना पसंद करते. 

Live TV

Advertisement
Advertisement