scorecardresearch
 

जब राम कपूर के 17 मिनट के इंटीमेट सीन पर मचा बवाल, एकता कपूर को मांगनी पड़ी माफी

राम कपूर 1 सितंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर की जिंदगी में ऐसे कई पल रहे जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं. राम ने सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं में साक्षी तंवर के साथ 18 मिनट लंबा इंटीमेट सीन किया था, जिसपर काफी बवाल मचा था. एकता कपूर को भी माफी मांगनी पड़ी थी.

Advertisement
X
राम कपूर, साक्षी तंवर
राम कपूर, साक्षी तंवर

राम कपूर टीवी के जाने माने स्टार्स में से एक माने जाते हैं. उन्होंने कई बड़े एक्टर्स के साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी अहम रोल प्ले किए हैं. राम कपूर सीरियल्स की दुनिया का ऐसा नाम है, जिनकी वजह से कई बार कहानियां हिट हो जाया करती हैं. राम कपूर ने यूं तो कई आइकॉनिक सीन्स दिए हैं, लेकिन उनका एक सीन ऐसा है जिसे आज भी टीवी की दुनिया में एतिहासिक माना जाता है. 

Advertisement

17 मिनट का इंटीमेट सीन
राम कपूर ने साक्षी तंवर के साथ बड़े अच्छे लगते हैं सीरियल में काम किया था. इस सीरियल का पहला सीजन काफी हिट हुआ था. लोग इसे देखने के लिए सब काम छोड़कर बैठ जाया करते थे. इसी सीरियल का एक सीन था, जो टीवी की दुनिया का बेहद बोल्ड और लंबा सीन माना जाता है. राम कपूर और साक्षी तंवर ने बड़े अच्छे लगते हैं सीरियल में 17 मिनट का बेहद लंबा और बोल्ड इंटीमेट सीन शूट किया था. राम कपूर को इस सीन के शूट होने के बाद ट्रोल भी किया गया था. वहीं एक्टर्स के एक्टिंग टैलेंट की जमकर तारीफ भी हुई थी. 

एकता ने मांगी माफी
राम कपूर और साक्षी तंवर की जोड़ी की जितनी तारीफ हुई उतनी ही उनके उस इंटीमेट सीन की भी हुई. शायद ये पहली बार था जब किसी एक्टर ने ऑनस्क्रीन लिपलॉक सीन दिया था. देखते ही देखते ये सीन वायरल हो गया था. इस सीन की वजह से कॉन्ट्रोवर्सी भी बहुत हुई थी. क्योंकि सीरियल्स को हमेशा फैमिली वॉच की तरह से देखा जाता रहा है. उस समय ऑडियन्स ऐसे सीन के लिए रेडी नहीं थी. 17 मिनट के इस इंटीमेट सीन को लेकर ज्यादातर व्यूवर्स ने आपत्ति जताई थी. इसके बाद खुद शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर को सामने आकर माफी मांगनी पड़ी थी. एकता ने कहा था कि ये उनकी गलती है.  

Advertisement

पत्नी गौतमी का रिएक्शन
उस दौरान जब इस इंटीमेट सीन पर बवाल मचा तो राम कपूर की रियल वाइफ गौतमी को भी लोगों ने सवालिया निगाहों से देखना शुरू कर दिया था. लोग जानना चाहते थे कि गौतमी इस बारे में क्या सोचती हैं. क्या राम ने उनसे परमिशन ली थी? गोतमी ने पूरी कॉन्ट्रोवर्सी के बाद इस इंटीमेट सीन को देखा और अपना जवाब दिया था. गौतमी ने कहा था कि- ''मैंने पहले इस सीन को नहीं देखा था. लेकिन जब इतनी कॉनिट्रोवर्सी हुई तो मुझे देखना पड़ा और हां राम ने मुझे बताया था,लेकिन मैंने कोई रिएक्शन नहीं दिया था. क्योंकि हम एक्टर्स हैं. और हर एक्टर की अपनी कुछ च्वाइस होती हैं. हम लाइफ के उस स्टेज पर हैं जहां इन सब इनसिक्योरिटीज की जगह नहीं है.''

30 किलो घटाया वजन
राम कपूर ने लॉकडाउन के बाद वजन भी कम किया है. राम कपूर ने अपने वजन कम करने की जर्नी को शेयर करते हुए बताया कि वह कभी 100 किलो के हुआ करते थे. उन्होनें जिम में मेहनत की और 30 किलो वजन कम किया. राम ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि एक समय था, जब वह दिन में 50 सिगरेट पीया करते थे. लेकिन उनकी बेटी ने यह आदत छुड़वा दी. राम ने बताया कि बुरी आदत को छोड़ने के बाद उन्होनें अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दिया. 45 की उम्र में वेट लॉस कर राम ने सभी के लिए बेंचमार्क सेट कर दिया था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement