राम कपूर और साक्षी तंवर ने सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' में लव मेकिंग सीन किया था. उस समय यह टीवी का सबसे बोल्ड सीन था. इसकी चर्चा भी खूब हुई थी. 6 साल बाद राम और साक्षी अक बार फिर लिपलॉक करने वाले हैं. इस समय दोनों ALT Balaji के वेब सीरीज 'कर ले तू मोहबब्त' के सीजन 2 में इंटिमेट होते दिखेंगे.
सीजन 2 का ट्रेलर आउट हो गया है और फैंस का राम और साक्षी में इंटरेस्ट फिर जग गया है.
राम कपूर ने शेयर कीं वर्कआउट की PHOTOS, मिले ऐसे जवाब
सूत्रों के मुताबिक, 'एकता कपूर सीजन 2 को बड़ा और बेहतर बनाना चाहती थीं. वो कर ले तू मोहब्बत के पहले सीजन में भी राम और साक्षी का लव मेकिंग सीन रखना चाहती थीं, लेकिन दोनों ने मना कर दिया था. हालांकि इस बार दोनों मना नहीं कर पाए. हाल ही में उन्होंने इस सीन की शूटिंग पूरी कर ली है.'
हालांकि 'बड़े अच्छे लगते हैं' में राम और साक्षी के बीच के लव मेकिंग सीन को एकता कपूर अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती मानती हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- 'राम और साक्षी के बीच लव सीन दिखाना मेरी सबसे बड़ी गलती थी. उस एपिसोड के बाद टीआरपी 6 से घट कर 2 पर आ गई थी.'