एक्टर राम कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को अगर देखें तो वे आए दिन अपने घर की मस्ती फैंस संग बांटते रहते हैं. राम अपने पेट्स के साथ भी खूब समय बिताते हैं. हाल ही में राम कपूर ने अपने पेट डॉग 'पोपाय' का एक मजेदार वीडियो साझा किया है. इस वीडियो को देख आपके भी चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.
वीडियो में राम का डॉग अपसेट मोड में एक कोने में बैठा देखा जा सकता है. राम अपने डॉग से पूछते हैं- तुम इतने दुखी क्यों लग रहे हो...गर्लफ्रेंड को मिस कर रहे हो क्या...लॉकडाउन के कारण तुम पार्क नहीं जा सकते अभी...तुम देवदास लग रहे हो. राम और उनके पेट डॉग के बीच इस वन-साइडेड कनवर्सेशन का फैंस लुत्फ उठा रहे हैं.
फैंस ने इस वजह से खुद को बताया पोपाय
राम के इस वीडियो पर उनकी पत्नी गौतमी कपूर ने लिखा- 'बेचारे को अकेला छोड़ दो'. वहीं कुछ फैंस ने राम से उनके पॉपुलर शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' को मिस करने की बात भी कही है. एक फैन ने लिखा- 'ये हम हैं जब BALH के 10वीं एनिवर्सरी पर हम आपको नहीं देख पाए.' कुछ यूजर्स राम के पेट डॉग की क्यूटनेस पर फिदा नजर आए.
इंटरनेट पर वायरल हो रहा अभिनव शुक्ला का हैंडसम लुक, पत्नी रुबीना ने किया रिएक्ट
पोपाय के वीडियोज से भरा है राम का इंस्टाग्राम
राम के इस क्यूट और फनी वीडियो को 23 घंटों के अंदर 69 हजार व्यूज मिल चुका है. इसी बात से सोशल मीडिया पर राम की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है. एक्टर आए दिन अपने पेट डॉग पोपाय की वीडियोज शेयर करते रहते हैं. राम के कुछ पोस्ट्स में पोपाय एक्टर के बच्चों और गौतमी के साथ भी नजर आ चुका है. एक दफा जिम में गौतमी के साथ पोपाय नजर आया था, जिसका वीडियो बेहद पसंद किया गया था.