scorecardresearch
 

राम कपूर के बेटे को मिला 'ऑस्कर', उम्र सिर्फ 9 साल

एक्टर राम कपूर को उनकी एक्टिंग के लिए जाना जाता है. सीरियल और फिल्म दोनों में ही उनके काम की काफी सराहना होती है. आपको बता दें कि सिर्फ राम ही नहीं बल्कि उनके 9 साल के बेटे भी एक्टिंग में अव्वल हैं और उन्हें इसके लिए ऑस्कर भी मिला है.

Advertisement
X
राम कपूर अपने बेटे के साथ
राम कपूर अपने बेटे के साथ

Advertisement

एक्टर राम कपूर को उनकी एक्टिंग के लिए जाना जाता है. सीरियल और फिल्म दोनों में ही उनके काम की काफी सराहना होती है. आपको बता दें कि सिर्फ राम ही नहीं बल्कि उनके 9 साल के बेटे भी एक्टिंग में अव्वल हैं और उन्हें इसके लिए ऑस्कर भी मिला है.

दरअसल, राम ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक सर्टिफिकेट की तस्वीर शेयर की है, जो उनके बेटे को सल्कूल में एक्टिंग आर ड्रामा के लिए मिला है. एक सर्टिफिकेट पर ऑस्कर लिखा हुआ है.

उन्होंने इस तस्वीर का कैप्शन दिया है- मेरे 9 साल के बेटे ने मुझे अभी यह दिखाया और कहा मेरे पास ऑस्कर है और आपके पास नहीं है.

राम के बेटे का नाम अक्श है और वो क्लास 3 में पढ़ते हैं.

Advertisement

राम हाल ही में Alt Balaji के वेब सीरीज 'करले तू भी मोहब्बत' में दिखे थे. फिलहाल वो 'कॉमेडी हाई स्कूल' में दिख रहे हैं.

Advertisement
Advertisement