scorecardresearch
 

'राखी सावंत ने इंडस्ट्री में बहुत कुछ झेला, करता हूं उसकी इज्जत', बोले एक्टर राम कपूर

एक पॉडकास्ट में राम कपूर ने बताया भले ही वो राखी के विचारों से सहमत न हों, लेकिन जिस तरह से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में राखी ने बिना किसी कनेक्शन के अपना नाम बनाया है, इसके लिए वो उनकी इज्जत करते हैं. राम कपूर का मानना है राखी ने अपने बलबूते नाम और शोहरत कमाई है.

Advertisement
X
राखी सावंत-राम कपूर
राखी सावंत-राम कपूर

कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत को लेकर अनेकों विवाद हैं. लेकिन इसमें दो राय नहीं उन्होंने अपनी जर्नी खुद लिखी है. चाहे राखी को जमकर ट्रोल किया गया हो, लेकिन उन्होंने बिना किसी गॉडफादर के आज तक इंडस्ट्री में खुद को रेलेवेंट बनाए रखा है. एक्टर राम कपूर भी राखी की सफलता की सराहना करते हैं. उनका मानना है राखी ने अपने बलबूते पर नाम और शोहरत कमाई है.

Advertisement

राखी के लिए बोले राम कपूर

राम ने 2009 में राखी का स्वयंवर शो होस्ट किया था. इस दौरान एक्टर को ड्रामा क्वीन को करीब से जानने का मौका मिला था. एक पॉडकास्ट में राम कपूर ने बताया भले ही वो राखी के विचारों से सहमत न हों, लेकिन जिस तरह से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में राखी ने बिना किसी कनेक्शन के अपना नाम बनाया है, इसके लिए वो उनकी इज्जत करते हैं. 

राखी का इंडस्ट्री में गॉडफादर नहीं, फिर भी किया सर्वाइव

राम ने कहा- आज पूरा देश जानता है कौन है राखी सावंत. वो मुंबई में 3 BHK सी-फेसिंग अपार्टमेंट में रहती हैं. इसे उन्होंने खुद हासिल किया है. चाहे मैं उनकी फिलॉसफी, मैडनेस से सहमत ना रहूं, वो वाहियात चीजें बोलती हैं लेकिन जो भी है, जो भी करती हैं. मायने ये रखता है कि उन्होंने खुद अपनी लाइफ बनाई है. ये सब होते हुए मैंने देखा है. आप ऐसे किसी इंसान की इज्जत क्यों नहीं करोगे?  कोई एक अच्छी, सेक्सी डांसर जिसको इंडस्ट्री मिसयूज करना चाहती थी... बहुत सारे गंदे एक्सपीरियंस है उसके, कोई गॉडफादर नहीं, कुछ नहीं. राखी के स्वंयवर शो की वजह से ये सब मैं देख पाया. आप हर चीज से सीखते हैं.

Advertisement

राखी के स्वंयवर शो की बात करें तो ये 29 जून 2009 से 2 अगस्त 2009 तक टेलीकास्ट हुआ था. राखी ने कनाडा बेस्ट इलेश परुजनवाला संग शो के अंत में सगाई की थी. लेकिन कुछ महीनों बाद दोनों अलग हो गए थे. राखी की तबसे दो शादियां टूट चुकी हैं. अब वो दुबई में रहती हैं. उनके एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी ने सोमी खान संग घर बसा लिया है. राखी और आदिल ने एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. राखी पिछले कुछ महीनों से लाइमलाइट में ज्यादा नहीं आ रही हैं. पिछली बार वो फराह खान के फूड व्लॉग में नजर आई थीं.

Live TV

Advertisement
Advertisement