scorecardresearch
 

तलाक के बाद शुरू होगी अनुपमा की प्रेम कहानी, पुराना प्रेमी बनकर आएगा ये एक्टर

रिपोर्ट के मुताबिक अनुपमा की जिंदगी में शामिल हो रहा ये नया इंसान उसे कॉलेज के वक्त से जानता है और कॉलेज के वक्त में वह उसे बहुत प्यार करता रहा है. हालांकि परतें खुलने में अभी वक्त है.

Advertisement
X
राम कपूर
राम कपूर

रूपाली गांगुली स्टारर शो अनुपमा TRP के मामले में बुलंदियां छू रहा है. बीते काफी वक्त से ये शो टीआरपी चार्ट में नंबर वन पर बना हुआ है और अब खबर है कि इस शो में एक बहुत बड़ा मोड़ आने जा रहा है. वनराज अनुपमा की जिंदगी से बाहर हो जाएंगे और फिर अनुपमा की जिंदगी में होगी एक नए शख्स की एंट्री. खबरों की मानें तो वनराज और अनुपमा के तलाक के बाद शो की लीड एक्ट्रेस की जिंदगी में आएंगे चर्चित कलाकार राम कपूर.

Advertisement

राम कपूर की शो में एंट्री को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. राम कपूर बीते कई सालों से छोटे पर्दे पर दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं और अब फैन्स टीआरपी के मामले में नंबर वन पर चल रहे इस शो में उनकी एंट्री को लेकर फैन्स में एक अलग ही उत्साह है. बॉलीवुड लाइफ ने राजन शाही से बात की और पूछा कि अनुपमा की जिंदगी में किस नए इंसान की एंट्री होगी तो उन्होंने बताया, "मैं चाहता हूं कि राम कपूर ये रोल प्ले करें."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@_starserial_)

हालांकि इस बारे में आधिकारिक ऐलान होना अभी बाकी है इसलिए फैन्स को अभी टीजर और प्रोमो वीडियो आने तक सब्र रखना होगा जिसके बाद ही कंफर्म हो सकेगा कि वास्तव में कौन ये किरदार प्ले करने जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक अनुपमा की जिंदगी में शामिल हो रहा ये नया इंसान उसे कॉलेज के वक्त से जानता है और कॉलेज के वक्त में वह उसे बहुत प्यार करता रहा है. हालांकि परतें खुलने में अभी वक्त है.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ram Kapoor (@iamramkapoor)

कौन हैं शो के मुख्य कलाकार?
बता दें कि राजन शाही और उनकी मां दीपा शाही के प्रोडक्शन में बन रहे इस शो में रूपाली गांगुली, सुधांशू पांडे, मदालसा शर्मा, अल्पना बुछ, अरविंद वैद्य, पारस कालनावत, आशीष मेहरोत्रा, मुस्कान बाम्ने, शेखर शुक्ला, निधि शाह, अंघा भोसले और तसनीम शेख इस शो में अहम किरदार प्ले कर रहे हैं. बीते काफी कम समय में ये शो दर्शकों का बेहद फेवरेट बन चुका है.

 

Advertisement
Advertisement