scorecardresearch
 

हैरान रह जाएंगे 'ये है मोहब्बतें' में रमन-इशिता का ये नया अवतार देखकर

'ये है मोहब्बतें' में जल्द ही दर्शक रमन और इशिता का नया अवतार देखेंगे और लोगों को उनका यह अंदाज काफी पसंद भी आएगा.

Advertisement
X
ये है मोहब्बतें में रमन, इशिता और रोमी
ये है मोहब्बतें में रमन, इशिता और रोमी

Advertisement

स्टार प्लस के चर्चित सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में लीप आने के बाद सीरियल की कहानी रमन-इशिता की लव स्टोरी से हटकर उनके बच्चों के साथ उनके रिश्तों पर आकर टिक गई है. रमन-इशिता रूही को तो निधि से वापस ले आए लेकिन अपनी बेटी पीहू की कस्टडी वो शगुन से हार गए.

अब इसमें तो कोई शक नहीं है कि दोनों पीहू को वापस पाने के लिए कुछ भी करेंगे और इस बार रमन और इशिता की माएं भी उनका साथ देंगी. आने वाले एपिसोड्स में रमन, इशिता, संतोष कौर (रमन की मां) और माधवी विश्वनाथन अय्यर (इशिता की मां) पीहू से मिलने के लिए फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन में हिस्सा लेंगे.

रमन चार्ली चैप्लिन के किरदार में नजर आएंगी तो इशिता क्लोन बनी दिखेंगी. संतोष सेंटा क्लोज बनेंगी. पिछले कुछ एपिसोड्स में सीरियल में रोने-धोने का सीक्वेंस चल रहा था. लगता है आने वाले एपिसोड्स लोगों के मूड को हल्का करेंगे.

Advertisement

 

#ComingUp... #YehHaiMohabbatein

A photo posted by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

 

Gorgeous gals!!😂 Yhm fun!! #yhmdiaries #madness #anactorslife #lovewhatido @divyankatripathidahiya @shahnaazrizwan

A photo posted by neenakulkarni (@neenakulkarni) on

फिलहाल शो में एक ओर पीहू की कस्टडी हारने के बाद रमन -इशिता बहुत दुखी हैं, वहीं दूसरी ओर आलिया को अदित्य के लिए अपने प्यार का एहसास हो गया है.

Advertisement
Advertisement