scorecardresearch
 

बदल गया रमन और इशिता के बीच का रिश्ता...

स्टार प्लस के शो 'ये हैं मोहब्बतें' में एक बार फिर से रमन-इशिता के तेवर कुछ बदले-बदले से नजर आ रहे हैं और हो भी क्यों न रमन ने संभाल ली है घर की डोर तो इशिता बन गई हैं भल्ला एम्पायर की बॉस...

Advertisement
X
करण्‍ा पटेल और दिव्‍यांका त्रिपाठी
करण्‍ा पटेल और दिव्‍यांका त्रिपाठी

Advertisement

टीवी की दुनिया की चहेती जोड़ी रमन और उनकी प्यारी वाइफ इशिता एक बार फिर से बदले-बदले अंदाज में नतर आ रहे हैं. दोनों के बीच का खोया प्यार सात साल फिर वापस लौट आया है.

पिछले कुछ एपिसोड में शगुन के ड्रामे के बाद एक बार फिर से रमन-इशिता के बीच की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. भल्ला हाउस में इस समय इशिता का नहीं बल्कि रमन का सिक्का चल रहा क्योंकि दोनों ने एक-दूसरे के काम को कर लिया है एक्सचेंज.

घर के काम से निकलकर अब इशिता संभालेंगी ऑफिस और रमन रखेंगे घर का ख्याल. इसी के साथ ऑफिस में अपनी नई बॉस का स्वागत करने के लिए भी स्टॉफ ने काफी तैयारियां की थी जिसे देखकर इशिता इमोशनल हो गई. आगे आने वाले एपिसोड में इस टीवी के की औ का की केमिस्ट्री देखना मजेदार होगा.

Advertisement
Advertisement