टीवी की दुनिया की चहेती जोड़ी रमन और उनकी प्यारी वाइफ इशिता एक बार फिर से बदले-बदले अंदाज में नतर आ रहे हैं. दोनों के बीच का खोया प्यार सात साल फिर वापस लौट आया है.
पिछले कुछ एपिसोड में शगुन के ड्रामे के बाद एक बार फिर से रमन-इशिता के बीच की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. भल्ला हाउस में इस समय इशिता का नहीं बल्कि रमन का सिक्का चल रहा क्योंकि दोनों ने एक-दूसरे के काम को कर लिया है एक्सचेंज.
घर के काम से निकलकर अब इशिता संभालेंगी ऑफिस और रमन रखेंगे घर का ख्याल. इसी के साथ ऑफिस में अपनी नई बॉस का स्वागत करने के लिए भी स्टॉफ ने काफी तैयारियां की थी जिसे देखकर इशिता इमोशनल हो गई. आगे आने वाले एपिसोड में इस टीवी के की औ का की केमिस्ट्री देखना मजेदार होगा.