scorecardresearch
 

शुरू हो गईं रमन-इशिता की 'मोहब्‍बतें'

स्‍टार प्‍लस के सबसे चहेते शो 'ये हैं मोहब्‍बतें' में अब खुशियां लौटती नजर आ रही हैं. लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर से इशि‍ता और रमन के बीच प्‍यार लौटने को है...

Advertisement
X
करण पटेल और दिव्‍यांका त्रिपाठी
करण पटेल और दिव्‍यांका त्रिपाठी

Advertisement

टीवी शो 'ये हैं मोहब्‍बतें' में पिछले कई महीनों से रमन और इशिता के बीच फासलों और नफरतों का दौर चल रहा था जो अब खत्‍म होता नजर आ रहा है. इशिता की भल्‍ला परिवार में वापस आ चुकी हैं और आते ही उन्‍होंने अपने घर की बागडोर बपने हाथ में ले ली है.

अब जब इशिता भल्‍ला परिवार में वापस आ चुकी हैं तो रमन की जिंदगी में भी वापस आने में उन्‍हें देर नहीं लगेगी. लड़ाई-झगड़ों के बाद एक बार फिर से दर्शकों के उनके बीच की केमिस्‍ट्री देखने को मिलेगी. पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि कैसे निधि एक बार फिर से रूही के दिल में उसके परिवार के खिलाफ नफरत पैदा करने में कामयाब हो जाती है. लेकिन बाद में आदी के समझाने पर वह उसकी बातों पर ध्‍यान देती है.

Advertisement

आगे आने वाले एपिसोड में क्‍या रूही की वापसी हो जाएगी? क्‍या रमन-इशिता के बीच की दूरियां खत्‍म हो जाएंगी या फिर शगुन के दिल की नफरतें फिर से जुदा कर देंगी रमन-इशिता को? ये सब तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा, तब तक आप देखिए ये वीडियो...


Advertisement
Advertisement