भल्ला हाउस और अय्यर फैमिली में बढ़ रही हैं नजदीकियां और इनके इस प्यार के पीछे छिपा है रूही को वापस परिवार से जोड़ लेने का स्वार्थ. जी हां, स्टार प्लस के चहेते शो 'ये हैं मोहब्बतें' में आजकल रूही को फैमिली वालों का खूब प्यार और दुलार मिल रहा है. हाल के एपिसोड में दिखाया गया कि किस तरह निधि भल्ला फैमिली में जज को भेज कर बवाल मचा देती है. रूही की कस्टडी को लेकर रमन-इशिता का केस कमजोर करने के लिए निधि आए दिन कुछ न कुछ कारनामे करती रहती है.
रमन और रोमी अलग हो चुके हैं लेकिन रूही की खातिर रोमी वापस घर आने को तैयार हो जाता है. सब खुश है लेकिन रूही को इन सबके पीछे साजिश नजर आती है और उसे अच्छा नहीं लगता कि सब उसे वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं.
घर में चल रही ऐसी परेशानियों के चलते रमन-इशिता के बीच नोंक-झोंक होती रहती हैं. रूही को घर वापस लाने के इस खेल में किसी होगी हार और कौन जीतेगा ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा. तब तक के लिए देखिए सास, बहू और बेटियां का ये वीडियो...