scorecardresearch
 

नहीं थम रही हैं इशिता-रमन की मुसीबतें...

स्‍टार प्‍लस के पसंदीदा शो 'ये हैं मोहब्‍बतें' में हर रोज नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. रूही को वापस लाने की लड़ाई में हर एक दिन रमन-इश्‍ािता पर भारी पड़ रहा है...

Advertisement
X
करण्‍ा पटेल और दिव्‍यांका त्रिपाठी
करण्‍ा पटेल और दिव्‍यांका त्रिपाठी

Advertisement

भल्‍ला हाउस और अय्यर फैमिली में बढ़ रही हैं नजदीकियां और इनके इस प्‍यार के पीछे छिपा है रूही को वापस परिवार से जोड़ लेने का स्‍वार्थ. जी हां, स्‍टार प्‍लस के चहेते शो 'ये हैं मोहब्‍बतें' में आजकल रूही को फैमिली वालों का खूब प्‍यार और दुलार मिल रहा है. हाल के एपिसोड में दिखाया गया कि किस तरह निधि भल्‍ला फैमिली में जज को भेज कर बवाल मचा देती है. रूही की कस्‍टडी को लेकर रमन-इशिता का केस कमजोर करने के लिए निधि आए दिन कुछ न कुछ कारनामे करती रहती है.

रमन और रोमी अलग हो चुके हैं लेकिन रूही की खातिर रोमी वापस घर आने को तैयार हो जाता है. सब खुश है लेकिन रूही को इन सबके पीछे साजिश नजर आती है और उसे अच्‍छा नहीं लगता कि सब उसे वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

घर में चल रही ऐसी परेशानियों के चलते रमन-इशिता के बीच नोंक-झोंक होती रहती हैं. रूही को घर वापस लाने के इस खेल में किसी होगी हार और कौन जीतेगा ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा. तब तक के लिए देखिए सास, बहू और बेटियां का ये वीडियो...

Advertisement
Advertisement