स्टार प्लस के पसंदीदा शो 'ये हैं मोहब्बतें' में रमन और उनकी प्यारी वाइफ इशिता रमन भल्ला की शादी की तैयारियां चल रही हैं. जी हां! एक बार फिर से ये दोनों एक-दूसरे के जीवनसाथी बनने जा रह हैं लेकिन इस बार इनकी शादी का मजारा कुछ और ही है.
रूही की कस्टडी का मामला हार जाने के बाद अब ये दोनों रूही के कहने पर ही फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. रूही को आस्ट्रेलिया जाने से रोकने के लिए रमन-इशिता ने इस बात को मंजूर कर लिया है. अब इसी के साथ भल्ला और अय्यर फैमिली में खुशियों की लहर दौड़ गई है. दोनों घरों में जोर-शोर से शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं.
अब देखना ये है कि क्या इसके बाद भी रूही अपने परिवार वालों के साथ रहने को राजी हो जाएगी या फिर एक बार फिर से बिखर जाएगा रमन-इशिता का संसार...