'ये हैं मोहब्बतें' के रमन भल्ला पर चल गया है मानसून का जादू और वो काफी रोमांटिक हो गए हैं. स्टार प्लस के इस टीवी शो में जब से इशिता वापस आई हैं तब से भल्ला परिवार काफी बदल सा गया है और यहां पर कुछ पहले जैसा होने लगा है.
जहां एक तरफ शगुन की विदाई के बाद के बाद ही उसका सच सबके सामने आ चुका है तो एक बार फिर से रमन अपनी प्यारी बीवी के प्यार में पागल हो चुके हैं. पिछले एपिसोड में इन दोनों ने अपने-अपने काम को एक्सचेंज कर लिया था और इसी के साथ एक बार फिर से इनके बीच का प्यार जाग उठा.
अब इस वीडियो में देखिए कैसे रमन इशिता को डेट पर ले जाने के लिए मना रहे हैं लेकिन वो हैं कि कपड़े न होने का बहाना देकर उनके साथ जाने के लिए मना किए जा रही हैं. इशिता के बहाने का इलाज भी रमन के पास है और वो उसके लिए एक सरप्राइज गिफ्ट लेकर आए हैं.