scorecardresearch
 

मोहब्‍बतें में घुला जहर, रमन ने दिया इशिता को मौत का तोहफा

स्‍टार प्‍लस के सीरियल 'ये हैं मोहब्‍बतें' में आने वाला है एक और बड़ा ट्विस्‍ट. रमन इशिता को मारने के लिए खाई के किनारे लेकर पहुंचा है. 

Advertisement
X
दिव्‍यांका त्रिपाठी और करण पटेल
दिव्‍यांका त्रिपाठी और करण पटेल

Advertisement

रमन-इशिता मोहब्‍बतें का क्‍या होने वाला है अंत? क्‍या रमन और इशिता हो जाएंगे दूर? स्‍टार प्‍लस के सीरियल 'ये हैं मोहब्‍बतें' में आने वाला है एक और बड़ा ट्विस्‍ट. शायद रमन और इशिता की दूरियां इशिता की मौत से खत्‍म हो जाएंगी. क्‍योंकि रमन ने इशिता को जेल से भगा दिया है और वह इशिता को लेकर पहुंचा है एक खाई के किनारे. रमन इशिता को देने जा रहा है मौत का तोहफा. सास, बहू और बेटियां की टीम ने इस सीरियल के सेट पर पहुंच कर किया इस नए ड्रामे को कवर.

रमन और इशिता के अलावा वंदिता भी पहुंच चुकी हैं अपनी जान देने. लेकिन पहाड़ की उंचाई देखकर वह डर जाती है और उलटे पैर वापस लौट जाती है. रमन के दिमाग में ऐसा क्‍या चल रहा कि वह इशिता को मौत के मुहं खुद ही धकेल रहा है. आगे क्‍या होगा इस सीरियल में जानने के लिए देखिए यह वीडियो:

Live TV

Advertisement
Advertisement