scorecardresearch
 

रामायण की शूटिंग के दौरान सुनील लहरी के कमरे में मिला था कोबरा, दिलचस्प है किस्सा

रामायण में लक्ष्मण का किरदार एक्टर सुनील लहरी ने निभाया था. सुनील की एक्टिंग को काफी पसंद भी किया गया था. अब रामायण के बाद सुनील एक बार फिर चर्चा में हैं.

Advertisement
X
सुनील लहरी
सुनील लहरी

Advertisement

कोरोना वायरस के चलते सरकार ने देशभर में 17 मई तक लॉकडाउन लागू कर दिया हैं. लॉकडाउन में सरकार ने दर्शकों के मनोरंजन का भी पूरा ख्याल रखा है. लॉकडाउन के पहले चरण में ही सरकार ने रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण का दूरदर्शन पर पुन: प्रसारण शुरू कर दिया था. दर्शकों को भी ये काफी पसंद आया था, जिसका सीधा फायदा भी चैनल की टीआरपी को हुआ था.

रामायण में लक्ष्मण का किरदार एक्टर सुनील लहरी ने निभाया था. सुनील की एक्टिंग को काफी पसंद भी किया गया था. अब रामायण के बाद सुनील एक बार फिर चर्चा में हैं. सुनील ने अब एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि रामायण की शूटिंग के दौरान उन्हें स्टूडियो में स्थित कमरे में आठ फीट लंबा कोबरा दिखा था.

वर्कर ने सुनील को बताया था कोबरा के बारे में

Advertisement

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में सुनील लहरी ने बताया, 'कहा जाता है कि लक्ष्मण शेषनाग का अवतार है, और आप विश्वास नहीं करेंगे कि मेरे कमरे के वॉशरूम में एक बहुत बड़ा सांप दिखा था. वो छोटा नहीं था, वह आराम से आठ फीट लंबा सांप था. मैं छत पर कुछ चमकता हुआ देखा और क्योंकि स्टूडियो पुराना था तो उनके टॉप पर कुछ लॉग्स थे. इसलिए जब मैं वॉशरूम गया, मैंने कुछ चमकदार चीज देखी और मैंने वर्कर को बुलाया और उसे ऊपर देखने के लिए कहा.'

महाभारत की द्रौपदी बोलीं- जिसे बालों से प्यार हो वो राजनीति में ना आए

ऑफस्क्रीन भी भिड़े-माधवी को 'आई-बाबा' कह कर बुलाती हैं तारक मेहता की सोनू

सुनील ने आगे बताया, 'जब वर्कर ने उसे देखा, तो उसने बताया कि ऊपर सांप है और मैंने जब इससे इनकार किया तो उसने छड़ी में कपड़ा बांधा और उसे जलाकर ऊपर लेकर गया. अब गर्मी से सांप नीचे गिर गया. वह सच में बहुत बड़ा सांप था. बाद में वर्कर ने मुझे बताया कि वह कोबरा था. लोगों ने बाद में मुझे कहा कि अब आपको लक्ष्मण के कमरे में सांप नहीं मिलेगा तो कहां मिलेगा.'

Advertisement
Advertisement