scorecardresearch
 

रामानंद सागर की रामायण से कितनी अलग होगी उनके बेटे प्रेम सागर की रामायण? दी जानकारी...

प्रेम सागर ने पिछले दिनों ही अपने प्रोडक्शन हाउस द्वारा नए रामायण सीरियल की घोषणा की है. वो चाहते हैं कि उनकी इस नए शो का प्रसारण दूरदर्शन चैनल पर ही हो.

Advertisement
X

रामानंद सागर की रामायण के बाद टेलीविजन जगत में कई सारे मेकर्स ने अपने तरीके से रामायण को स्क्रीन पर प्रस्तुत किया है. इन दिनों पूरा देश राम की भक्ति में डूबा हुआ है. 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में तमाम तरह की तैयारी चल रही है. कोई भगवान को समर्पित गाना तैयार कर रहे हैं, तो कोई रामायण की कहानी को अपने स्क्रिप्ट में उतार रहे हैं. ऐसे में रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने भी एक नए रामायण की घोषणा की है. वो जल्द ही दूरदर्शन पर अपने रामायण को प्रस्तुत करेंगे. 

Advertisement

इतने सालों बाद रामायण लाने की क्यों सोची?
सवाल ही नहीं उठता है कि मैं पापाजी (रामानंद सागर) की रामायण के स्टैंडर्ड से अपने इस प्रोजेक्ट की तुलना करूं. मेरे जेहन में कभी वो बात रही ही नहीं और न ही कभी आएगी. इतने सालों के बाद रामायण लेकर आने का बस एक ही प्योर मकसद है कि मैं इस रामायण में कुछ ऐसी चीजें जोड़ने जा रहा हूं, जिसे आजतक दर्शकों ने देखी नहीं होगी. जैसे नल-नील के पत्थर क्यों तैरा करते थे? सूर्पनखा ने आखिर क्यों रावण को बदले के लिए उकसाया? राम की कुंडली क्या थी? वो किस नक्षत्र में पैदा हुए थे? उनपर शनी की महादशा कैसे आई थी? यहां हमारा हीरो काकभिषुंडी होगा. सबको पता है कि वो राम के सबसे बड़े भक्त थे. वो काल से बाहर हैं. उन्होंने 14 बार राम को जन्म लेते देखा है. राम ने केवल काक भिषुंडी को विराट रूप दिखाया था. इन सभी पहलूओं को हमने अपने इस नए रामायण में जोड़ा है. 

Advertisement

चार साल लगे प्रोजेक्ट में, दूरदर्शन में होगी रिलीज 
प्रेम सागर अपने इस मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए कहते हैं, मैं इस बात से पूरी तरह रेडी हूं कि हमारे प्रोजेक्ट की तुलना न चाहते हुए भी पापाजी के रामायण से होगी. इसलिए मैंने बहुत ही कोताही बरती है. हम कहीं से भी कोई कोताही नहीं बरतना चाहते थे. हमने इस प्रोजेक्ट को तैयार करते में लगभग चार साल लगा दिए थे. इन चार सालों में राइटिंग, रेकी, गानें, लिरिक्स, कास्टिंग हर चीजें शामिल हैं. कास्टिंग भी हो चुकी है, लेकिन अभी हम एक्टर्स के नाम रिवील नहीं कर सकते हैं. ये सभी नए होंगे, हम पहले दिन से ही इस बात को लेकर फोकस थे कि फ्रेश चेहरे को ही तवज्जो देनी है. यह रामायण दूरदर्शन में ही रिलीज होगी. वहां से सब अप्रूव हो चुका है, बस एक फाइनल लेटर का इंतजार है. जैसे वहां से ऑफिसियल सिग्नल मिलता है, हम शूटिंग शुरू कर देंगे. हम अपने फार्म में इसकी शूटिंग करेंगे. वहां अयोध्या बनाएंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement