एक्टर अरुण गोविल आज 12 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें बर्थडे विश कर रहा है. रामायण में अरुण गोविल के को-एक्टर रहे सुनील लहरी ने भी उन्हें बर्थडे विश किया है. अरुण गेविल के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है.
सुनील ने किया अरुण गोविल को बर्थडे विश
सुनील लहरी ने लिखा- अरुण जी (राम जी) को जन्मदिवस पर बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आपको स्वस्थ्य रखे, खुश रखे और हर मनोकामना पूरी करें. इसी के साथ सुनील ने अरुण गोविल की दो फोटो भी शेयर की हैं. एक फोटो में अरुण राम के अवतार में नजर आ रहे हैं.
Arun ji (Ram ji) Ko Janmadivas per bahut bahut Badhai aur shubhkamnaye, main Bhagwan se Prathna karta🙏 hu Ki unko Swasth Rakhe Khush Rakhe aur Unki her manokamna Puri karen💐🎂🤗 pic.twitter.com/a66YDv6mQM
— Sunil lahri (@LahriSunil) January 12, 2021
बता दें कि रामानंद सागर की रामायण में अरुण गोविल राम के और सुनील लहरी लक्ष्मण के रोल में थे. दोनों ही स्टार्स को शो में काफी पसंद किया गया. दोनों की एक्टिंग फैंस के दिल में उतर गई थी. राम और लक्ष्मण के रोल में दोनों एक्टर परफेक्ट थे.
अरुण और सुनील दोनों ही इन दिनों ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं. सुनील ने तो रामायण की शूटिंग के दौरान के कई किस्से शेयर किए थे.
इन फिल्मों और टीवी शोज में दिखे अरुण-सुनील
वर्क फ्रंट पर अरुण गोविल ने विक्रम बेताल, रामायण के अलावा टीवी शो बसेरा, एहसास- कहानी एक घर की, कैसे कहूं. अपराजिता, अंतरा, सांझी में काम किया. वहीं सुनील लहरी द नक्सलाइट, फिर आई बरसात, बहारों की मंजिल, आजा मेरी जान, जन्म कुंडली जैसी फिल्मों में नजर आईं. वो विक्रम और बेताल, परम वीर चक्र, लव कुश, सपनों की दुनिया, जैसे टीवी शोज में दिखीं.