1987 में टीवी शो 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल ने लोकसभा चुनाव 2024 को जीत लिया है. अरुण गोविल मेरठ से भाजपा प्रत्याशी थे. उन्होंने समाजवादी पार्टी नेता सुनीता वर्मा को 10 हजार से ज्यादा वोटों से हराकर बड़ी जीत हासिल की. इलेक्शन जीतने के बाद वो पूरे जोश के साथ जनता के लिए काम करने को तैयार हैं. पर इससे पहले उन्होंने मोदी सरकार पर बनाया गया एक गाना लॉन्च किया है. चलिए गाने के बारे में विस्तार से जानते हैं.
मोदी सरकार पर अरुण गोविल का गाना
सरकार पर बनाए गए गाने का टाइटल 'मोदी सरकार तीसरी बार' है. इस गाने को भजन सम्राट अनूप जलोटा और राम शंकर ने मिलकर बनाया है. अरुण गोविल ने इंस्टाग्राम पर गाने की अनाउंसमेंट करते हुए पोस्ट शेयर की है.
वो लिखते हैं- जन जन के विकास और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का दृढ़ संकल्प लेकर राष्ट्र सेवा में लगे श्री नरेंद्र मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर एक भाव भरे, जोश भरे गीत 'तीसरी बार, मोदी सरकार' का लोकार्पण मुम्बई में सम्पन्न हुआ. गाने को राम शंकर जी ने लिखा है. वहीं अनूप जलोटा ने गाने को अपनी आवाज दी है. निर्माता हैं सुनील कुमार जी. पूरी टीम को मेरी ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.
इंस्टाग्राम फोटोज में अरुण गोविल को खुशी-खुशी गाना लॉन्च करते हुए देखा जा सकता है. एक्टर की पोस्ट पर फैन्स जय श्रीराम के नारे लगाते दिख रहे हैं. जिस तरह गाने का बज बन गया है. उससे ये अंदाजा लग सकते हैं कि इसका क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलने वाला है.
वहीं अरुण गोविल की बात करें, तो वो टेलीविजन के बड़े स्टार हैं. आज भी फैन्स उन्हें भगवान राम समझकर पूजते हैं. कई बार फैन्स को उनके लिए भावुक होते भी देखा गया. पिछली बार एक्टर को अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 देखा गया था. छोटे सा रोल निभाकर उन्होंने फैन्स का दिल जीत लिया था.