रामानंद सागर की रामायण छोटे पर्दे पर प्रसारित हुई अब तक की सबसे कामयाब रामायण है. एक दौर में इस शो को लेकर जबरदस्त दीवानापन था और वही दीवानापन एक बार फिर से देखने को मिला जब लॉकडाउन में इस शो का पुनः प्रसारण शुरू किया गया. शो में अरुण गोविल ने राम की भूमिका निभाई थी और दीपिका चिखलिया ने सीता का किरदार निभाया था.
जब तक ये शो चला तब तक शो में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी इस शो से जुड़ी पुरानी यादें शेयर करते रहे. अब भी वह कई बार शो से जुड़ी बातें या वीडियो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में सुनील लहरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक यादगार वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सुनील लहरी, दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल एक साथ नजर आ रहे हैं.
तीनों एक मंच पर खडे़ हुए हैं और माइक सुनील लहरी के हाथ में है. सुनील वीडियो में कह रहे हैं- आइए सीता जी. ये देखिए वो अद्भुद दृष्य, जो रामायण के टेलीकास्ट के 30 साल बाद आपके सामने प्रस्तुत हो रहे हैं. राम जी, सीता जी और लक्ष्मण जी. इस मंच पर आपके साथ. वीडियो को महज एक ही घंटे में ढेरों लोगों ने लाइक और शेयर किया है.
वीडियो के कैप्शन में सुनील लहरी ने लिखा, "3 साल पहले दिल्ली के एक प्रोग्राम में, पहली बार 30 साल बाद हम तीनों राम, लक्ष्मण, सीता ने स्टेज शेयर किया."
ये भी पढ़ें-
Exclusive: सुशांत ने मई 2020 में किए इंवेस्टमेंट में बहन प्रियंका को बनाया था नॉमिनी
करण की बुक लॉन्च पर बोलीं कंगना- सुशांत मार दिया गया और ये बच्चों की पब्लिसिटी कर रहे