रणबीर कपूर की खबरें इन दिनों हर जगह छाई हुई है. एक तरफ उनके पापा बनने की खबर तो दूसरी तरफ उनके फिल्म शमशेरा की रिलीज की चर्चा. ऐसे में रणबीर अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन करने स्पेशल शो रविवार विद स्टार परिवार पहुंचे. शो में उन्होंने काफी मस्ती की. पर सबसे दिलचस्प बात तब हुई जब रणबीर ने खुलासा किया कि टीवी एक्टर और होस्ट अर्जुन बिजलानी उनके क्लासमेट हैं.
दोनों दोस्तों ने एक-दूसरे को लगाया गले
रणबीर ने अर्जुन की तारीफ करते हुए अपनी दोस्ती के राज खोले. उन्होंने कहा-'लोग जानते नहीं हैं ये मगर हम एक दूसरे को बचपन से जानते हैं. हम एक ही स्कूल में थे, एक ही क्लास में और फुटबॉल के एक ही हाउस में. इतना बढ़िया काम करते हुए आपको देखकर बहुत खुशी होती है. आप एक पिता हैं और इतने शानदार होस्ट. अपने कलीग, दोस्त को इतना अच्छा करते देख दिल खुश हो जाता है.' इसपर अर्जुन ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया- 'थैंक्स यार.'
बस फिर क्या था, दोनों दोस्त गले मिलने को आगे बढ़े और रणबीर ने अपने चाइल्डहुड फ्रेंड अर्जुन को गले से लगाकर उठा लिया. उनके इस वीडियो ने फैंस का दिल छू लिया है.
humble kapoor for a reason❤️#RanbirKapoorpic.twitter.com/jMTIUWAS3D
— simp (@KARAN_TWEEETS) July 10, 2022
लोगों का दिल छू गया रणबीर का राज
एक यूजर ने लिखा- 'ये देखना कितना सुकून दे रहा है.' एक यूजर ने लिखा-'ये कितना स्वीट है.' कई लोगों ने रणबीर की तारीफ की है. एक ने लिखा- 'रणबीर सच में बहुत स्वीट हैं.' वहीं दूसरे ने लिखा- 'OMG वो इतना विनम्र और खूबसूरत इंसान है.' एक यूजर ने कमेंट किया- 'भारत का असली सुपरस्टार रणबीर कपूर इसलिए हर एक डायरेक्टर उनके साथ काम करना चाहता है.'
आगे और भी लोगों ने इसपर रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने खुशी बयां करते हुए लिखा- 'रणबीर कितना विनम्र है, ये देखना दिल भर आने वाला और खुशी देने वाला है. और वो रेड हाउस वाला पार्ट बहुत क्यूट था.' आगे एक और यूजर ने लिखा- 'मुझे तो ये पता ही नहीं था. खैर, उनका यह सम्मानित और विनम्र नेचर देख खुशी हुई. वरना बॉलीवुड के दूसरे लोग अपनी नींव भूल जाते हैं.'
इस स्कूल में पढ़ते थे रणबीर-अर्जुन
रणबीर और अर्जुन का क्लासमेट होना शायद ही किसी को पता था. दोनों ने मुंबई के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से पढ़ाई की है. पढ़ाई खत्म करने के बाद जहां अर्जुन ने 2004 में बालाजी टीवी सीरियल कर्तिका से एक्टिंग डेब्यू किया, वहीं रणबीर ने 2007 में फिल्म सांवरिया से बॉलीवुड डेब्यू किया था. आज अरसों बाद दोनों वापस मिले और उनका ये स्वीट सीक्रेट सभी के सामने आ गया.