scorecardresearch
 

रणदीप हुड्डा का टीवी पर डेब्यू, शो पर उठाई महिलाओं की आवाज

रणदीप हुड्डा ने भी किया छोटे पर्दे का रुख, महिलाओं के लिए आवाज उठाते हुए इस शो से कर रहे हैं डेब्यू...

Advertisement
X
Randeep Hooda/ Pic: Yogen Shah
Randeep Hooda/ Pic: Yogen Shah

Advertisement

टीवी शोज हर बॉलीवुड एक्टर की पसंद बन चुके हैं. और अब रणदीप हुड्डा भी इस लिस्ट में शामिल हो रहे हैं.

रणदीप हुड्डा का डेब्यू शो होगा MTV का बिग एफ. बता दें कि 12 मार्च से शुरू हो रहे इस शो के दूसरे को सीजन को रणदीप हुड्डा होस्ट करते दिखेंगे.

गुरमेहर को रणदीप हुड्डा का जवाब- हंसने के लिए मुझे फांसी मत दो...

कुछ समय पहले एमटीवी ने इसका प्रोमो भी जारी किया था. देखें वीडियो जिसमें रणदीप हुड्डा महिलाओं के हक की आवाज उठा रहे हैं -

बता दें कि यूथ बेस्ड शो, Big F का पिछला सीजन गौतम गुलाटी ने होस्ट किया था. इस शो में यंगस्टर्स के अनुभव दिखाए जाएंगे.

गुरमेहर से पहले रणदीप हुड्डा को ये बयान भी लाए विवादों में...

हालांकि कुछ दिन पहले ही रणदीप हुड्डा DU स्टूडेंट गुरमेहर कौर विवाद में अपनी टि्प्पणी के चलते चर्चा में थे. इस पर पूजा भट्ट समेत कुछ और फिल्मी हस्त‍ियों ने उनको खरी-खरी सुनाई थी.

Advertisement

रणदीप हुड्डा बने फायर ब्रिगेड के ब्रांड एंबेसडर

Advertisement
Advertisement