रोडीज का जिक्र होते ही जुंबा पर सबसे पहला नाम रणविजय सिंह का आता है. रणविजय सिंह पिछले 18 सालों से शो होस्ट कर रहे थे. पर लगता है कि उनका और रोडीज का साथ यहीं तक था. रणविजय ने रोडीज को अलविदा कहकर, 'शार्क टैंक इंडिया' के साथ जिंदगी के अगले पड़ाव में कदम रखा है. गौर करने वाली बात ये है कि इधर शो में रणविजय की एंट्री हुई और उधर ट्विटर पर मीम्स बनने लगे. अब जानिये क्यों?
शार्क टैंक के होस्ट बने रणविजय
सोनी टीवी के नये शो शार्क टैंक इंडिया के साथ रणविजय का नया सफर शुरू हो चुका है. अब तक हमने रोडीज पर रणविजय के कई रूप देखे. कभी वो लोगों पर चिल्लाते, तो कभी उनका मजाक बनाते नजर आए. पर इस बार रणविजय खुद मीमबाजों के निशाने पर आ गये हैं. बात ऐसी है कि सोशल मीडिया पर शार्क टैंक इंडिया की क्लिप काफी शेयर की जा रही है.
'वर्ल्ड कप' वाले बयान पर पापा ने पीटा था, घर से निकाल दी गई थी: Poonam pandey
चंद देर के वीडियो में रणविजय सिंह आईआईटी-पीएचडी ग्रेजुएट एंटरप्रेन्योर को अपग्रेड कोर्स ऑफर कर रहे हैं. वीडियो क्लिप में रणविजय को एंटरप्रेन्योर से कहते सुना जा सकता है, अपग्रेड आपको एक एक्सलूसिव कोर्स दे रहा है, जिसे आप अपनी सहूलियत के हिसाब से 18 से 24 महीनों में कभी भी पूरा कर सकते हैं. इधर रणविजय ने एक आईआईटी-पीएचडी ग्रेजुएट को कोर्स को ऑफर किया, उधर मीमबाजों को मीम्स बनाने का बहाना मिल गया.
21 फरवरी को Farhan Akhtar-Shibani Dandekar की शादी, Javed Akhtar ने किया कंफर्म
अब ये देखिये-
रोडीज पर बिताये जीवन के अहम पल
रणविजय पर बने मीम देख कर हंस लिये हैं तो अब बात को आगे बढ़ाते हैं. रणविजय टेलीविजन की एक स्ट्रांग पर्सनैल्टी हैं, जिन्होंने रोडीज पर जीवन के अहम पल बिताये हैं. रणविजय, शो पर एक कंटेस्टेंट के तौर पर गये थे, लेकिन उनकी परफॉर्मेंस देखने के बाद उन्हें शो का जज बना दिया गया. अब तक जो लोग रणविजय को पावरफुल स्टार समझते थे, तो उन्हें इस तरह से नेशनल टीवी पर फनी ऐड करता देख हंसी तो आयेगी ही. वैसे सच में ये समझ से परे है कि रणविजय शो में करने क्या गये हैं?