पिछले 18 सालों से एमटीवी के पॉपुलर रियलिटी शो रोडीज का हिस्सा रहे रणविजय सिंघा अब इस शो को अलविदा कहने वाले हैं. खबरें हैं कि रणविजय सिंघा को शो से रिप्लेस किया जाएगा. उनकी जगह किसी पॉपुलर बॉलीवुड चेहरे को सलेक्ट किया गया है.
रोडीज को अलविदा कहेंगे रणविजय सिंघा
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्र के हवाले से जानकारी दी गई है कि रणविजय को शो से रिप्लेस किया जा रहा है. इसे लेकर मेकर्स जल्द ही बयान जारी करने वाले हैं. कोई बॉलीवुड एक्टर है जो रणविजय को रिप्लेस करेगा. अब वो कौन एक्टर है उसकी डिटेल मेकर्स अभी सीक्रेट रखना चाहते हैं. दावा है कि लोगों के मसीहा बने सोनू सूद रणविजय को रिप्लेस करेंगे.
Pushpa स्टार Allu Arjun ने Rajinikanth को पछाड़ा, ट्विटर पर थलाइवा से ज्यादा फॉलोअर्स
रणविजय को मिस करेंगे फैंस
एमटीवी रोडीज के साथ रणविजय का पुराना नाता रहा है. कभी इस शो के कंटेस्टेंट रहे रणविजय बाद में होस्ट फिर गैंग लीडर बने. साल 2003 में रणविजय ने बतौर कंटेस्टेंट शो में पार्टिसिपेट किया था. तब से लेकर अब तक रणविजय एमटीवी रोडीज का बड़ा चेहरा रहे हैं. रणविजय शो के पहले सीजन में दिखे थे. इसके बाद उन्होंने रोडीज 2.0 से रोडीज रेवोलूशन तक के सभी सीजन्स को होस्ट किया है. रोडीज के अलावा रणविजय ने एमटीवी के दूसरे शोज को भी होस्ट किया है.
Urfi Javed का खानदान: एक्ट्रेस की तरह ग्लैमरस हैं पांच बहनें, मां को देख होंगे हैरान
अगर रणविजय शो को अलविदा कहते हैं तो फैंस के लिए ये बड़ा झटका होगा. वर्कफ्रंट की बात करें तो, टीवी होस्ट रणविजय सिंघा इन दिनों वाइल्डलाइफ शो सफारी इंडिया में बिजी हैं. ये शो देशभर के नेशनल पार्क को एक्सप्लोर करता है. इस शो के साथ जुड़कर रणविजय काफी खुश हैं. इसे एक्टर ने अपना थ्रिलिंग एक्सपीरियंस कहा है.
रोडीज में बतौर मेंटर सोनू सूद को देखना वाकई में मजेदार होने वाला है. फैंस की एक्साइटमेंट पीक पर है.