रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय काफी हिट रही थी. जोया अख्तर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर का सोलो ट्रैक 'अपना टाइम आएगा' बहुत बड़ी हिट रही थी. इस गाने ने देशभर के युवाओं में गजब का जोश भर दिया और आज भी यह गाना चार्टबस्टर्स में मौजूद है. अपने इसी गाने पर रणवीर ने अपने रियलिटी शो द बिग पिक्चर में एक बार फिर परफॉर्म किया. लेकिन इस बार वे अकेले नहीं बल्कि एक कंटेस्टेंट के साथ इस गाने पर डांस करते दिखे.
शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें एक यंग फीमेल कंटेस्टेंट अपने घर की कमजोर आर्थिक स्थिति के बारे में बताती हैं. वह कहती हैं कि उन्होंने अपने पिता को बचपन से ही काफी संघर्ष करते देखा है. अब वो यहां शो में जीती रकम से अपने पिता के लिए बाइक खरीदेंगी. वे आगे कहती हैं कि अगर वो शो में ज्यादा पैसे जीतती हैं तो इससे वे अपने पिता के सभी कर्ज चुका देंगी. एक बेटी का यह जज्बा रणवीर के दिल को छू जाता है.
एक करोड़ रुपये जीत पाएंगी कंटेस्टेंट?
बता दें शो में यह कंटेस्टेंट एक करोड़ रुपये के लिए खेल रही हैं. इसके बाद रणवीर कंटेस्टेंट के साथ 'अपना टाइम आएगा' गाने पर डांस करते हैं. इस गाने से वहां बैठी ऑडियंस जोश और जुनून से भर जाती है. आने वाले एपिसोड में पता चलेगा कि कंटेस्टेंट यह रकम जीत पाती हैं या नहीं.
जब दोस्तों ने उठाए Nia Sharma के कपड़ों पर सवाल, पूछा- तुम अवॉर्ड फंक्शन में Naked क्यों जाती हो?
आलिया संग इस फिल्म में काम कर रहे रणवीर
द बिग पिक्चर के अलावा रणवीर कई फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं. उन्हें हाल ही में दिल्ली में अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग करते स्पॉट किया गया था. करण जौहर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रणवीर और आलिया, दूसरी बार साथ नजर आएंगे. दोनों ने इससे पहले गली बॉय मूवी में काम किया था. गली बॉय में दोनों नकी केमिस्ट्री, एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.