scorecardresearch
 

The Big Picture: रणवीर सिंह ने पत्नी दीपिका के गाने में दिखाया जोश, कंटेस्टेंट के साथ किया 'लुंगी डांस'

शो में कंटेस्टेंट दिव्यांश के खेल से इंप्रेस रणवीर उसके साथ डांस करते हैं. जिस गाने पर रणवीर और दिव्यांश डांस करते हैं वो चेन्नई एक्सप्रेस फिल्म का लुंगी डांस गाना था.

Advertisement
X
रणवीर सिंह-दीप‍िका पादुकोण
रणवीर सिंह-दीप‍िका पादुकोण
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रणवीर सिंह ने किया लुंगी डांस
  • दीप‍िका पादुकोण दिखा चुकी हैं गाने पर जलवा
  • द बिग पिक्चर में रणवीर का ड्रामा

रणवीर सिंह अपने रियलिटी शो द बिग पिक्चर में फुल टू ड्रामा और एंटरटेनमेंट बरकरार रखते हैं. कभी अपने किस्से सुनाकर तो कभी कंटेस्टेंट के साथ मसती करते हुए, रणवीर के शो के प्रोमोज वायरल होते रहते हैं. द बिग पिक्चर शो के एप‍िसोड में ऐसा ही एक और मजेदार पल देखने को मिला. 

Advertisement

पत्नी दीप‍िका के गाने में रणवीर ने किया डांस 

शो में कंटेस्टेंट दिव्यांश के खेल से इंप्रेस रणवीर उसके साथ डांस करते हैं. जिस गाने पर रणवीर और दिव्यांश डांस करते हैं वो चेन्नई एक्सप्रेस फिल्म का लुंगी डांस गाना था. इस गाने में शाहरुख खान और रणवीर की पत्नी दीप‍िका पादुकोण जमकर थ‍िरके थे और पूरे देश को भी कमर हिलाने पर मजबूर कर दिया था. 

Sooryavanshi Box Office Collection Day 5: 100 करोड़ के क्लब में 'सूर्यवंशी' की एंट्री, पांच दिन के अंदर की दनादन कमाई

वीड‍ियो में रणवीर और दिव्यांश दोनों सफेद लुंगी पहनकर पूरे जोश में नाचते दिखे. उनका यह डांस फैंस ने भी पसंद किया है. फैंस ने कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ की है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

चोकर नेकपीस-येलो साड़ी में Urfi Javed ने बिखेरा जलवा, फैंस को क्यों आई कटरीना की याद?

Advertisement

रानी मुखर्जी को रणवीर ने किया प्रपोज 

शो में हाल ही में रानी मुखर्जी और सैफ अली खान आए थे. रानी और सैफ ने मिलकर रणवीर के साथ जमकर एंजॉय किया. रणवीर ने मंच पर रानी को प्रपोज भी किया और उनके साथ आती क्या खंडाला गाने को री-क्रिएट भी किया. रणवीर, सैफ के हिट गानों पर भी डांस स्टेप्स करते नजर आए. तीनों के एक साथ मंच पर इकट्ठा होने से शो काफी धमाकेदार रहा. 

Advertisement
Advertisement