scorecardresearch
 

'मेरी आश्की तुमसे ही' में रितिका से शादी तोड़ी इशानी का होगा रनवीर

टीवी सीरियल 'मेरी आशि‍की तुमसे ही' में जैसे जैसे रनवीर  और रितिका की शादी का पल करीब आ रहा है, इस सीरियल के फैन्स उतने ही यह जानने के लिए उताबले हैं कि आखि‍र क्या सच में  रनवीर रितिका से शादी करेगा.

Advertisement
X
'मेरी आशि‍की तुमसे ही'
'मेरी आशि‍की तुमसे ही'

टीवी सीरियल 'मेरी आशि‍की तुमसे ही' में जैसे-जैसे  रनवीर और रितिका की शादी का पल करीब आ रहा है, वैसे ही इस सीरियल के फैन्स यह जानने के लिए उतावले हैं कि आखि‍र क्या सच में  रनवीर  रितिका से शादी करेगा.

Advertisement

इस सीरियल को लेकर कई खबरें और अपडेट्स आ चुके हैं. जैसा कि आपने इस सीरियल के लास्ट एपिसोड़ में देखा था कि कैसे  रनवीर  और रितिका अपनी शादी की तैयारियों के चलते इशानी को परेशान कर रहे हैं. लेकिन इशानी के फैन्स के लिए खुशबरी है क्योंकि इस सीरियल के लेटैस्ट एपिसोड में आप देखेंगे  रनवीर  रितिका की सच्चाई से अनजान नहीं है  रनवीर  रितिका का पर्दाभाश करने के सही मौके के इंतजार में है.

लेकिन तभी इशानी  रनवीर  और रितिका की शादी से आहत होकर हमेशा के लिए सबसे दूर चले जाने के लिए  रनवीर  और रितिका की शादी छोड़ देगी और रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी. तभी  रनवीर  अपनी शादी को बीच में ही छोड़कर इशानी को खोजने निकल पड़ेगा. तभी ट्रेन में बैठ चुकी इशानी  रनवीर  की आवाज सुनकर बाहर आएगी और फिर एक बार फिर  रनवीर  और इशानी एक हो जाएंगे.

Advertisement
Advertisement