scorecardresearch
 

राकेश बापत ने शमिता शेट्टी से जुड़े Naughty सवाल का दिया जवाब, देखें वीडियो

राकेश की इस बात से शमिता शेट्टी काफी खुश हो गई थीं. उन्होंने राकेश बापत की बात सुनकर कहा, 'यह बहुत सुंदर बात है.' वहीं इस लाइव सेशन में शमिता शेट्टी ने बताया कि उन्हें राकेश की कौन सी बात आकर्षित करती है. शमिता ने कहा, 'मेरे लिए राकेश की सादगी थी, जिसमें मुझे उनकी तरफ आकर्षित किया.'

Advertisement
X
राकेश बापत, शमिता शेट्टी
राकेश बापत, शमिता शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राकेश ने शमिता को लेकर दिया जवाब
  • दोनों का प्यार चढ़ रहा परवान
  • डेट्स पर स्पॉट होते हैं राकेश-शमिता

राकेश बापत और शमिता शेट्टी का प्यार इन दिनों परवान चढ़ रहा है. दोनों को साथ में समय बिताते और डेट्स पर जाते देखा जा रहा है. ऐसे में हाल ही में शमिता शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक लाइव वीडियो सेशन किया, जिसमें उनके साथ राकेश बापत भी नजर आए. राकेश एक्टर के साथ एक आर्टिस्ट भी हैं. ऐसे में एक फैन ने उनसे शमिता को लेकर एक 'नॉटी' सवाल पूछ लिया.

Advertisement

राकेश ने दिया नॉटी सवाल का जवाब

एक फैन ने राकेश बापत से पूछा कि वह शमिता शेट्टी को कल्पना कहां करके उन्हें पेंट करना चाहेंगे? इसके जवाब में राकेश ने कहा, 'वैसे यह बहुत नॉटी सवाल है. मुझे लगता है कि मैं उन्हें बीच पर खड़े हुए पेंट करना चाहूंगा. जिसमें समंदर उनके सामने हो, समंदर से आती हवा उनके बालों से गुजर रही हो, शायद उनकी ड्रेस भी हवा में उड़ रही हो. मुझे लगता है कि मैं उन्हें रेत पर खड़े होकर समंदर को निहारते हुए कैप्चर करना चाहूंगा.'

Bigg Boss हाउस में कैसा माहौल देखना चाहते हैं सलमान? बोले- लिमिट में झगड़ा, थोड़ा रोमांस हो

शमिता को पसंद है राकेश की ये बात

राकेश की इस बात से शमिता शेट्टी काफी खुश हो गई थीं. उन्होंने राकेश बापत की बात सुनकर कहा, 'यह बहुत सुंदर बात है.' वहीं इस लाइव सेशन में शमिता शेट्टी ने बताया कि उन्हें राकेश की कौन सी बात आकर्षित करती है. शमिता ने कहा, 'मेरे लिए राकेश की सादगी थी, जिसमें मुझे उनकी तरफ आकर्षित किया.' 

Advertisement

साथ रह रहे हैं राकेश-शमिता?

लाइव सेशन के अंत में राकेश बापत ने फैंस को सरप्राइज दिया. दोनों को देखकर पहले लग रहा था कि दोनों ने अलग-अलग जगह से लाइव में हिस्सा लिया है. हालांकि बाद में राकेश ने खुलासा किया कि दोनों असल में साथ हैं. ऐसे में एक फैन ने पूछा कि क्या राकेश और शमिता साथ रह रहे हैं? इसपर शमिता ने हसंते हुए कहा, 'नहीं. अभी हम इंटरव्यू के लिए साथ हैं. उसके आगे कुछ नहीं है.'

Raqesh Bapat-Shamita Shetty के रिश्ते पर एक्स-वाइफ रिद्धि डोगरा ने जताई खुशी, एक्टर ने दिया रिएक्शन

बता दें कि बिग बॉस ओटीटी के घर में राकेश बापत को शमिता शेट्टी पसंद आ गई थीं. दोनों अभी तक रिश्ते में नहीं आए हैं, लेकिन एक दूसरे के साथ ढेर सारा समय जरूर बिता रहे हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि इस रिश्ते को कोई नाम देने से पहले हम एक दूसरे को बेहतर तरीके से जानना चाहते हैं. मैं किसी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहता और मुझे पता है वह भी ऐसा नहीं चाहती होंगी.

 

Advertisement
Advertisement