बिग बॉस 13 का फिनाले करीब आ रहा है. इस बार के बिग बॉस में काफी हंगामा देखने को मिला. शो में खूब लड़ाई-झगड़ा देखने को मिला. फिनाले करीब आ चुका है फिर भी बिग बॉस के घर में लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार के एपिसोड में रश्मि देसाई ने बिग बॉस पर बायस्ड होने के इल्जाम लगाया. साथ ही उन्होंने शेफाली जरीवाला का उदाहरण भी दिया था.
अब शेफाली ने ट्वीट कर इस पर जवाब दिया है. उन्होंने लिखा- मैंने रश्मि देसाई को एक टास्क में ब्लॉक किया था. लेकिन उन्हें चोट नहीं लगी थी. वास्तव में तो वो हंस रही थीं. ब्लेम लगाना बंद करो.
अपने नए गाने को प्रमोट करने बिग बॉस 13 पहुंचे अदनान सामी, सलमान संग खिंचाई फोटो
Love Aaj Kal: सारा को अपनी बांहों में लेकर इंटरव्यू के लिए पहुंचे कार्तिक आर्यन, Video वायरल
I had blocked @TheRashamiDesai in the egg task but she was not hurt. In fact she was laughing at that time. Stop blaming @BiggBoss .#BiggBoss13 @BeingSalmanKhan#BB13
— Shefali Jariwala (@shefalijariwala) February 7, 2020
रश्मि ने लगाया बिग बॉस पर आरोप
बता दें कि बिग बॉस ने इम्यूनिटी टास्क दिया था. इस टास्क में सिद्धार्थ ने पारस को बचाया. वहीं रश्मि देसाई और असीम रियाज आरती को बचाना चाहते थे. यहीं से उनके बीच में लड़ाई शुरू हुई. इसके बाद जब टास्क शुरू हुआ तो असीम ने सिद्धार्थ को ब्लॉक किया. इस पर बिग बॉस ने कहा था कि इस टास्क में कोई किसी के साथ फिजिकल नहीं होगा. किसी को कोई ब्लॉक नहीं करेगा.
जिसके बाद असीम और रश्मि देसाई कहते हैं कि सिद्धार्थ के बारी में बिग बॉस नहीं बोलते हैं. रश्मि ने कहा जब शेफाली ने मुझे ब्लॉक किया था तब तो कोई कुछ नहीं बोला था. अब शेफाली जरीवाला ने इसी पर जवाब दिया है.