scorecardresearch
 

Rashami Desai ने कहा I love You, डरे Umar Riaz, बोले- 'मुझे लगा पप्पी वप्पी ना दे दे'

गार्डन एरिया में रश्मि और तेजस्वी आपस में बातचीत कर रहे थे. तब तेजस्वी ने पूछा- क्या तुम उमर के लिए कुछ फील करती हो? जवाब में रश्मि देसाई ने कहा- मैं उसे लाइक करती हूं लेकिन मैं डरती हूं. मुझे नहीं पता उसके मन में क्या है. वो मेरे बारे में क्या सोचता है. फिर तेजस्वी ने कहा- उमर अच्छा लड़का है. 

Advertisement
X
रश्मि देसाई-उमर रियाज
रश्मि देसाई-उमर रियाज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्या उमर को पसंद करती हैं रश्मि?
  • रश्मि देसाई ने बताई अपनी फीलिंग्स
  • रश्मि ने उमर को कहा- आई लव यू

बिग बॉस 15 में अब तक कई कंटेस्टेंट्स के बीच लव एंगल देखने को मिला है. घर में कई जोड़ियां बनी हैं. शो खत्म होने से पहले बीबी हाउस में फैंस को नया लव ट्रैक देखने को मिल सकता है. यहां बात हो रही है रश्मि देसाई और उमर रियाज की. 

Advertisement

क्या उमर को पसंद करने लगी हैं रश्मि देसाई?

बीते एपिसोड में रश्मि देसाई ने तेजस्वी प्रकाश से बातचीत में खुलासा किया कि उन्हें उमर रियाज पसंद हैं. गार्डन एरिया में रश्मि और तेजस्वी आपस में बातचीत कर रहे थे. तब तेजस्वी ने पूछा- क्या तुम उमर के लिए कुछ फील करती हो? जवाब में रश्मि देसाई ने कहा- मैं उसे लाइक करती हूं लेकिन मैं डरती हूं. मुझे नहीं पता उसके मन में क्या है. वो मेरे बारे में क्या सोचता है. फिर तेजस्वी ने कहा- उमर अच्छा लड़का है. 

Kiss मांगने पर Rakhi Sawant ने Abhijeet Bichukale को बुलाया ठरकी, बोलीं- क्या तुम मीका सिंह हो?

रश्मि ने उमर को कहा- आई लव यू

बीते एपिसोड में एक मोमेंट ऐसा आया था जब रश्मि देसाई ने उमर रियाज को आई लव यू कहा था. देवोलीना ने रश्मि पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बिग बॉस 14 में वो सिद्धार्थ शुक्ला के पीछे पड़ी थी. यहां उमर रियाज के पीछे पड़ी है. देवोलीना की इस बात से रश्मि काफी खफा हुई थीं. गुस्से में रश्मि ने देवोलीना पर तंज कसते हुए उनके सामने उमर रियाज को आई लव यू कहा था.

Advertisement

कियारा आडवाणी से कटरीना कैफ तक, इन महंगी गाड़ियों की मालकिन हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेज, करोड़ों में है कीमत
 

हालांकि रश्मि का ये जेस्चर देख उमर रियाज डर गए थे. बाद में करण कुंद्रा, निशांत भट्ट से बातचीत में उमर ने कहा कि भाई मैं डर गया था. मुझे लगा पप्पी वप्पी ना दे दे. रश्मि और उमर के बीच पहले से दोस्ती है. दोनों सीजन 13 से एक दूसरे को जानते हैं. उमर आसिम रियाज के भाई हैं. रश्मि आसिम दोस्त हैं. इसलिए रश्मि उमर बाहर से एक दूसरे को जानते हैं. सीजन 15 में जब दोनों साथ आए हैं तो वे एक दूसरे को सपोर्ट भी करते हैं. लेकिन दोनों की दोस्ती दोस्ती ही रहती है या लव एंगल बनता है, ये तो अपकमिंग एपिसोड्स में ही पता चलेगा.

 

Advertisement
Advertisement