जनवरी के महीने में 'बिग बॉस 15' खत्म हो गया था, लेकिन इस शो में शामिल हुए कुछ कंटेस्टेंट्स काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. कई कंटेस्टेंट्स के बीच शो के अंदर गहरी दोस्ती हुई थी जो आजतक कायम है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम रश्मि देसाई (Rashami Desai) और उमर रियाज (Umar Riaz) का है. दोनों की क्यूट केमिस्ट्री टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. फैन्स दोनों को साथ में देख खुशी से फूले नहीं समाते हैं. यहां तक कि कुछ फैंस का तो कहना है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब हाल ही में रश्मि देसाई ने उमर रियाज संग अपने रिलेशनशिप स्टेटस से पर्दा उठाया है.
रश्मि देसाई ने अफवाहों पर लगाया विराम
रश्मि देसाई आजकल तेजस्वी प्रकाश और सिंबा नागपाल के सुपरनैचुरल शो 'नागिन 6' में नजर आ रही हैं. रश्मि देसाई की एंट्री से इसमें चार चांद लग गए हैं. टीआरपी तेजी से शूट हुई है. फैन्स को रश्मि देसाई का नया अवतार पसंद आ रहा है. शो में यह निगेटिव किरदार में दिखाई दे रही हैं. हाल ही में रश्मि देसाई ने इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन किया था, जिसमें कई फैन्स का पूछा था कि क्या वह उमर रियाज को डेट कर रही हैं? इसका जवाब अब रश्मि देसाई ने साफ तौर पर दे ही दिया है.
रश्मि देसाई का सिजलिंग फोटोशूट, ट्रांसपेरेंट्स गाउन में दिखीं ग्लैमरस
रश्मि देसाई ने 'फ्रेंड्स' (हॉलीवुड कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज) का टाइटल ट्रैक डालते हुए पोस्ट में लिखा, "नहीं, हम दोनों ही बहुत अच्छे दोस्त हैं. या यूं कहिए कि परिवार जैसे ही हैं, लेकिन केवल दोस्ती में. उससे बढ़कर कुछ नहीं हम दोनों के बीच. मैं जानती हूं कि आप सभी हमारे बॉन्ड को पसंद करते हैं और हम दोनों ही इस बात की सराहना करते हैं."
Rashami Desai ने Umar Riaz संग किया धमाकेदार डांस, किलर मूव्स देख फैंस बोले- सुपर से ऊपर
ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि रश्मि देसाई दोस्त उमर रियाज संग रिलेशनशिप की बात पर सफाई दे रही हैं. इससे पहले भी वह कई बार साफ तौर पर बता चुकी हैं कि वह उमर रियाज को डेट नहीं कर रही हैं. हालांकि, दोनों को साथ में कई बार मुंबई में स्पॉट किया गया है. इनके साथ नेहा भसीन भी होती हैं और ऐसा देखा गया है कि नेहा भी रश्मि देसाई की काफी अच्छी दोस्त बन चुकी हैं.