पिछले दिनों हॉटस्टार डिज्नी पर रिलीज महेश भट्ट की फिल्म सड़क 2 जबरदस्त ट्रोल हुई थी. फिल्म आईएमडीबी रेटिंग में भी अब तक की सबसे कम रेटिंग वाली मूवी बन गई है. इस मूवी को देखते हुए बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने एक वीडियो अपलोड किया था. पर रश्मि का यह एंटरटेनमेंट प्लान उनपर भारी पड़ गया. लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर सड़क 2 को सपोर्ट करने के लिए ट्रोल कर दिया. अब एक्ट्रेस ने अपनी सफाई दी है.
रश्मि देसाई ने अपनी सफाई में ट्वीट किया- 'मेरे पिछले स्टोरी के कारण लोग मेरी वफादारी पर शक करने लगे. बस कुछ चीजों को बिल्कुल साफ और क्लियर रखना चाहती हूं. मैं पहले भी और आगे भी इंसाफ के लिए खड़ी हूं. इसमें कोई दोराय नहीं है.'
My last story, has had people wonder my loyalties! Just wanted to put things out loud and clear!
— Rashami Desai (@TheRashamiDesai) August 30, 2020
I am and will always stand for justice! There are no two ways about that!
संजय दत्त की फैन हैं रश्मि
अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा- 'मैं संजय दत्त की फिल्में देखकर बड़ी हुई हूं और उनके लिए प्यार और इज्जत है. वास्तव के समय से ही मैं उनकी फैन रही हूं. मुन्नाभाई और हर वह फिल्म जिसका वो हिस्सा रहे हैं, मैं उन करोड़ों फैंस में से एक हूं जो उन्हें स्क्रीन पर देखना चाहता है और उनके जादू को महसूस करना चाहता है. खासकर अभी जब वे इलाजरत हैं और कुछ दिनों के लिए छुट्टी पर हैं.'
#getwellsoonmunnabhai 🙏🏼🌷 pic.twitter.com/VfMHyHFbm4
— Rashami Desai (@TheRashamiDesai) August 30, 2020
बता दें इससे पहले रश्मि देसाई ने सड़क 2 देखते हुए एक पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने लिखा था- 'सड़क 2 देखने का और इंतजार नहीं कर सकती. मैं आदित्य से प्यार करती हूं पर ये मूवी मैं संजू बाबा के लिए देख रही हूं. जल्द ठीक हो जाएं'.
Cannot wait to watch Sadak 2. While I love Aditya, this one’s for Sanju baba! Get well soon! pic.twitter.com/dXtkc3i6Pc
— Rashami Desai (@TheRashamiDesai) August 30, 2020
मालूम हो कि संजय दत्त इस वक्त कैंसर का इलाज करवा रहे हैं. हाल ही में उनकी बीमारी का पता चला था. जिसके बाद संजय दत्त ने अपनी बीमारी की जानकारी दी और कहा कि वे कुछ महीनों तक इलाज के कारण ब्रेक पर रहेंगे. संजय दत्त के जल्द ठीक होने की कामना फैंस समेत तमाम सेलेब्स कर रहे हैं.