डलहौजी वेकेशन पर रश्मि देसाई, भूख लगी तो खाने पहुंचीं चटपटी मैगी
रश्मि देसाई फिलहाल डलहौजी में समय बिता रही हैं. जहां वो बहुत एन्जॉय कर रहीं हैं. रशमी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं. जिसमें टीवी एक्ट्रेस एक दुकान पर मैगी खरीद रहीं हैं.
X
- नई दिल्ली ,
- 03 दिसंबर 2020,
- (अपडेटेड 03 दिसंबर 2020, 6:04 PM IST)
रश्मि देसाई फिलहाल डलहौजी में समय बिता रही हैं. उनकी तस्वीरों से आप अंदाजा लगा सकते हैं. वो कितना एन्जॉय कर रहीं हैं. रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने तस्वीरों-वीडियों द्वारा फैंस से कनेक्टेड रहती हैं. वे ज्यादातर लाइव आकर अपने फैंस के हर सवाल का जवाब भी देती हैं. रश्मि देसाई की सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं. जिसमें टीवी एक्ट्रेस हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में है.
देखें: आजतक LIVE TV
इस वीडियों में रश्मि देसाई एक मैगी शॉप पर हैं और दुकानदार को समझा रही हैं कि उन्हें किस तरह की मैगी पसंद हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें चटपटा और तीखा पसंद है, इसलिए मैगी वैसी ही बनाना. रश्मि देसाई के इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहें हैं.
रश्मि देसाई हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में छुट्टियां मनाने के लिए गई हुईं हैं, रश्मि देसाई ने अपने वेकेशन की सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं उनके इस वेकेशन पर हमे उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. रश्मि देसाई ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'वहां घूम रही हूं जहां वाई-फाई कमजोर है और धूप तेज!'
रश्मि देसाई ने इन तस्वीरों में सफेद रंग के कपडे पहने हैं, जिसमें उन्होंने हूडि के साथ टाइटस पहनी हैं. रश्मि देसाई का ये लुक दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा हैं.बता दें की रश्मि देसाई बिग बॉस के तेरहवें सीजन में भी नजर आई थीं. जिसमे रशमी देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को बेहद पसंद किया गया था.
और पढ़िए