scorecardresearch
 

रश्मि देसाई के साथ विवाद पर अरहान के भाई ने कहा- वह काफी परेशान है

ताज खान ने कहा, इन सब चीजों को बताने के लिए ये सही जगह नहीं है और उसने सलमान सर को भी कहा है कि वह सही समय आने पर खुद ही सब बता देता. और अब ये सब बहुत दुखद है.

Advertisement
X
अरहान खान
अरहान खान

Advertisement

बिग बॉस कंटेस्टेंट अरहान खान और रश्मि देसाई के लव अफेयर में वीकेंड का वॉर के बाद एक नया मोड़ आ गया है. सलमान खान ने रश्मि देसाई को बताया था कि अरहान खान का एक बच्चा भी है जो रश्मि को नहीं पता था. इसके बाद दोनों के बीच दूरियां काफी बढ़ गईं.

रश्मि देसाई के भाई गौरव के बाद अब अरहान के कजिन ताज खान की इस पर प्रतिक्रिया आई है. ताज ने अरहान खान की मौजूदा हालत साफ करने की कोशिश की है. ताज ने बॉम्बे टाइम्स से कहा, 'मुझे पता है वीकेंड का वॉर में जो भी हुआ उससे अरहान काफी परेशान है. और इसलिए हम भी परेशान है. ये सब चीजें पब्लिक में खोलना ठीक नहीं है और थोड़ा असंवेदनशील भी है. मुझे पता है वह रश्मि से प्यार करता है और वह इस मुद्दे को कभी भी नेशनल टीवी पर इस नहीं उठाना चाहता था.'

Advertisement

शेफाली बग्गा से बात करने पर क्या बोले अरहान के भाई?

ताज खान ने कहा, इन सब चीजों को बताने के लिए ये सही जगह नहीं है और उसने सलमान सर को भी कहा है कि वह सही समय आने पर खुद ही सब बता देता. और अब ये सब बहुत दुखद है.

ताज ने कहा, मैंने वो एपिसोड देखा जहां अरहान शेफाली से रश्मि के बारे में बात कर रहे हैं. और मुझे दुख हुआ ये सुनकर कि अरहान ने कहा वह (रश्मि) रोड पर थी. मुझे पता है वह इस तरीके से नहीं कहना चाहता था. मुझे पता है उसके लिए ये बहुत मुश्किल समय है. वह ऐसा नहीं है. मुझे उम्मीद है कि वह घर में मजबूत कंटेस्टेंट ही रहेगा.

Advertisement
Advertisement