scorecardresearch
 

रश्मि के समर्थन में आईं उनकी मां, सिद्धार्थ शुक्ला को दिया करारा जवाब

रश्मि देसाई के समर्थन में उनकी मां रसीला देसाई उतर आई हैं. रसीला देसाई ने माहिरा की मां के बेडरूम कमेंट पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
X
मां के साथ रश्मि देसाई (फोटो- इंस्टाग्राम)
मां के साथ रश्मि देसाई (फोटो- इंस्टाग्राम)

Advertisement

बिग बॉस में रश्मि देसाई सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक हैं. इस सीजन में रश्मि और सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है. सिद्धार्थ शुक्ला के रश्मि पर 'ऐसी लड़की' वाले कमेंट ने सबको हौरान कर दिया था. इसके बाद वीकेंड का वार में सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा था कि रश्मि उनके लिए गोवा तक आ गई थीं.

सिद्धार्थ शुक्ला ने इसके आगे कुछ नहीं बोला था. इसके बाद माहिरा शर्मा की मां ने इस पर कहा था कि अब तक गोवा की स्टोरी बाहर आई है, बेडरूम स्टोरी बाहर आने तक हमें रुकना चाहिए. अब पिंकविला ने रश्मि देसाई की मां से बात की है. रश्मि की मां रसीला देसाई ने माहिरा की मां और सिद्धार्थ शुक्ला पर उनके कमेंट के लिए निशाना साधा है.

Advertisement

रश्मि की मां रसीला ने कहा 'रश्मि ने सुना नहीं था जो भी सिद्धार्थ ने उसके बारे में कहा था. अगर सुना होता तो वह इस पर जरूर जवाब देतीं.' माहिरा की मां के कमेंट पर रसीला ने कहा 'एक महिला होते हुए वह ऐसे कैसे बोल सकती हैं?'

View this post on Instagram

गुलाबों जरा इतर गिरा दो... 💜 . . #RashamiDesai #StayStrongRashami #SupportRashami #BB13 #TeamRD . . Outfit @pankhclothing Jewelry @meraki.mumbai

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

रश्मि की मां ने यह भी कहा कि मैं अपनी बेटी का समर्थन नहीं कर रही हूं. रश्मि देसाई ने बिग बॉस के लिए हां करने के लिए मेरी अनुमति नहीं ली थी. अन्यथा मैं अपनी बेटी को कभी भी जाने के लिए नहीं कहती. सिद्धार्थ के गेम पर रसीला ने कहा 'सिद्धार्थ अपना गेम खेल रहे हैं. सलमान ने उन्हें खुद ही उनके कमेंट पर कह दिया है तो अब मैं क्या कहूं. रश्मि को अब बस उनसे दूर ही रहना चाहिए.'

Advertisement
Advertisement