बिग बॉस में रश्मि देसाई सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक हैं. इस सीजन में रश्मि और सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है. सिद्धार्थ शुक्ला के रश्मि पर 'ऐसी लड़की' वाले कमेंट ने सबको हौरान कर दिया था. इसके बाद वीकेंड का वार में सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा था कि रश्मि उनके लिए गोवा तक आ गई थीं.
सिद्धार्थ शुक्ला ने इसके आगे कुछ नहीं बोला था. इसके बाद माहिरा शर्मा की मां ने इस पर कहा था कि अब तक गोवा की स्टोरी बाहर आई है, बेडरूम स्टोरी बाहर आने तक हमें रुकना चाहिए. अब पिंकविला ने रश्मि देसाई की मां से बात की है. रश्मि की मां रसीला देसाई ने माहिरा की मां और सिद्धार्थ शुक्ला पर उनके कमेंट के लिए निशाना साधा है.
रश्मि की मां रसीला ने कहा 'रश्मि ने सुना नहीं था जो भी सिद्धार्थ ने उसके बारे में कहा था. अगर सुना होता तो वह इस पर जरूर जवाब देतीं.' माहिरा की मां के कमेंट पर रसीला ने कहा 'एक महिला होते हुए वह ऐसे कैसे बोल सकती हैं?'
View this post on Instagram
रश्मि की मां ने यह भी कहा कि मैं अपनी बेटी का समर्थन नहीं कर रही हूं. रश्मि देसाई ने बिग बॉस के लिए हां करने के लिए मेरी अनुमति नहीं ली थी. अन्यथा मैं अपनी बेटी को कभी भी जाने के लिए नहीं कहती. सिद्धार्थ के गेम पर रसीला ने कहा 'सिद्धार्थ अपना गेम खेल रहे हैं. सलमान ने उन्हें खुद ही उनके कमेंट पर कह दिया है तो अब मैं क्या कहूं. रश्मि को अब बस उनसे दूर ही रहना चाहिए.'