बिग बॉस सीजन 15 में कई कंटेस्टेंट्स की दोस्ती दुश्मनी में बदलती दिखी है. रश्मि देसाई और देवोलीना के बाद रश्मि और तेजस्वी प्रकाश की दोस्ती में दरार पड़ती दिख रही है. अपकमिंग एपिसोड में रश्मि और तेजस्वी के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा.
तेजस्वी-रश्मि की दोस्ती में आई दरार
प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि रश्मि और देवोलीना के बीच उमर रियाज की वजह से लड़ाई होती है. तेजस्वी उमर से पर्सनल सवाल पूछती हैं क्या वे रश्मि देसाई को बाहर जाकर डेट करेंगे? बस फिर क्या था. तेजस्वी प्रकाश का ये पर्सनल सवाल रश्मि देसाई को अखर गया. वे तेजस्वी प्रकाश पर भड़कती नजर आईं. वहीं तेजस्वी अपनी सफाई देते हुए दिखीं.
लड़का या लड़की, क्या चाहती हैं Bharti Singh? कॉमेडियन ने दिया जवाब
वीडियो में तेजस्वी को रश्मि कहती हैं कि ऐसे सवाल नहीं पूछने हैं. तेजस्वी अपनी सफाई में बोलती हैं कि उन्होंने नॉर्मल ही ये सवाल किया था कि तू बाहर जाकर उसे डेट करेगा या नहीं. रश्मि ने तेजस्वी को साफ शब्दों में कहा- ये सब नहीं पूछना. मैं तेरे और करण के बारे में नहीं पूछती हूं. तेजस्वी ने कहा कि वे और रश्मि वीकेंड का वार में तो बोलते हैं कि वो मुझे पसंद है. प्रोमो में रश्मि का पारा ज्यादा हाई नजर आया. रश्मि गुस्से में तेजस्वी प्रकाश को धमकी देती हैं.
13 साल बाद Hrithik Roshan संग टूटी शादी, अब किसके प्यार में Sussane khan? जानें लव स्टोरी
बिग बॉस में फिनाले के करीब घरवालों के समीकरण तेजी से बदल रहे हैं. फिर से शो में लव एंगल नजर आ रहा है. देवोलीना ने जहां बीते एपिसोड में प्रतीक सहजपाल के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार किया. वहीं उमर रियाज और रश्मि देसाई के बीच भी लव एंगल क्रिएट होते दिखाया जा रहा. हालांकि दोनों एक दूसरे को बस दोस्त ही बताते हैं. अब शो खत्म होते होते क्या कोई और नया कपल बनता है, ये तो फैंस को आने वाले एपिसोड्स में ही मालूम पड़ेगा.