टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी डेली लाइफ से लोगों को अपडेट करती रहती हैं. साल 2019 में वे सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 13 में नजर आईं थीं. शो में उनका खेल शानदार रहा और वे शो में फाइनल राउंड तक पहुंचीं. इस दौरान शो में कुछ कंटेस्टेंट्स के साथ उनकी दोस्ती देखने को मिली तो वहीं कुछ कंटेस्टेंट्स के साथ उनकी नोंक-झोंक भी सामने आई. मगर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी के साथ उनकी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली. रियल लाइफ में भी दोनों एक्ट्रेस के बीच अच्छी बॉन्डिंग है. हाल ही में देवोलीना के जन्मदिन के मौके पर रश्मि ने उन्हें खास अंदाज में विश किया.
एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है और अपनी दोस्त देवोलीना को जन्मदिन के मौके पर विश किया है. रश्मि देसाई ने बिग बॉस के घर में देवोलीना संग बिताए गए खूबसूरत पलों की तस्वीरों को जोड़ कर एक वीडियो बनाया. वीडियो में दोनों एक्ट्रेस की शानदार बॉन्डिंग नजर आ रही है और ये भी साफ जाहिर हो रहा है कि बिग बॉस के घर पर दोनों की में कितनी गहरी बॉन्डिंग थी. रश्मि ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- हैपी बर्थडे देवो. देवो को भी रश्मि की ये खास विश पसंद आई और उन्होंने रिप्लाए में लिखा- बहुत बहुत धन्यवाद, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं मेरी मिट्ठू.
सुशांत की भांजी का पोस्ट- गुलशन मामा, आपका खून मेरी नसों में दौड़ता है, बेकार जाने नहीं दूंगी
CBI ने मुंबई पुलिस पर उठाए सवाल, क्रॉस चेक क्यों नहीं की पोस्टमार्टम रिपोर्ट?
बिग बॉस 13 की मजबूत दावेदार थीं दोनों एक्ट्रेस
बता दें कि बिग बॉस 13 में देवोलीना भट्टाचार्जी का सफर बहुत शानदार जा रहा था. शो की शुरुआत में वे बिग बॉस 13 की ट्रॉफी की मजबूत दावेदार भी मानी जा रही थीं. मगर बीमार होने की वजह से एक्ट्रेस को शो से बाहर होना पड़ा. जबकी रश्मि देसाई का सफर शो में काफी आगे तक गया और वे फाइनलिस्ट में शामिल हुईं. बता दें कि बिग बॉस 13 की ट्रॉफी सिद्धार्थ शुक्ला ने जीती.