scorecardresearch
 

बिग बॉस 14 में नजर आएंगे रसौड़े में कौन का था रैपर यशराज? दिया ये जवाब

रसौड़े में कौन रैपर यशराज मुखाटे को सीजन 14 में लाए जाने की बातें कही जा रही थीं जिसके जवाब में उन्होंने कहा है कि अभी वह बिग बॉस में नहीं आने जा रहे हैं.

Advertisement
X
यशराज मुखाटे
यशराज मुखाटे

बिग बॉस सीजन 14 को लेकर बज बनना शुरू हो गया है और टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो को लेकर प्लानिंग भी होना शुरू हो गई है. इस दौरान ये कयास लगने भी शुरु हो गए हैं कि इस साल के बिग बॉस में कौन से सेलेब्रिटी 3 महीने के लिए बिग बॉस के घर में बंद होने जा रहे हैं. इस सीजन में क्या कुछ बदलाव होंगे इसे लेकर भी कयास लगने शुरू हो गए हैं.

Advertisement

रसौड़े में कौन रैपर यशराज मुखाटे को सीजन 14 में लाए जाने की बातें कही जा रही थीं जिसके जवाब में उन्होंने कहा है कि अभी वह बिग बॉस में नहीं आने जा रहे हैं. स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक यशराज ने बातचीत में कहा- अभी मैं बिग बॉस में नहीं जा रहा हूं. अभी मैं एक म्युजीशियन के तौर पर खुश महसूस कर रहा हूं और अपने फैन्स को एंटरटेन करके मुझे अच्छा लग रहा है.

यशराज ने कहा, "मैं खुद को और बेहतर बनाने और आगे ले जाने पर काम कर रहा हूं और अभी मैं शो के मेकर्स का ये प्रपोजल एक्सेप्ट नहीं करूंगा. बता दें कि कोकिलाबेन वायरल सॉन्ग के मेकर यशराज क्लिप के वायरल होने के बाद रातों रात मशहूर हो गए थे. उन्होंने टीवी शो साथ निभाना साथिया की एक क्लिप को एडिट करके जबरदस्त साउंड एडिटिंग की थी जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.

Advertisement

यशराज ने बताया कि वह हिंदी टीवी शोज के बहुत बड़े फैन नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वह और उनका परिवार मराठी टीवी शोज देखना पसंद करते हैं. उनकी मां भी सास बहू शोज खूब देखती हैं. यशराज ने बताया कि उनकी मां एक बिजनेस वुमेन हैं और क्लोदिंग का बिजनेस संभालती हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने ये शोज देखे नहीं हैं लेकिन उन्हें कोकिला और गोपी बहू के बारे में सोशल मीडिया से पता चला था.

ये भी पढ़ें-

सोनू सूद से iPhone मांगने को 20 बार किया ट्वीट, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब

'सुशांत को ठीक करना बन गया था रिया का मिशन, उसने प्यार में सबकुछ किया'

 

Advertisement
Advertisement