हर दिन के साथ बिग बॉस के घर का तापमान बढ़ता ही जा रहा है और यही वजह है कि अब घर के सदस्यों के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई है. पहली बार खाने को लेकर जंग हुई थी और अब संबंधों को लेकर. रतन और प्रत्युषा उस समय भिड़ गईं जब दोनों अपने पहले के संबंधों को लेकर बात कर रही थीं.
रतन प्रत्युषा को उनके पहले की रिलेशनशिप को लेकर ताना मार रही थीं कि उनके संबंध दो साल भी नहीं चले. यह सुनकर प्रत्युषा बिफर पड़ीं और दोनों में लड़ाई शुरू हो गई. प्रत्युषा ने रतन से कहा कि वे उनकी पर्सनल लाइफ पर अपने विचार न रखें और अपना जजमेंट अपने तक ही सीमित रखें.
प्रत्युषा ने कहा कि दूसरों पर ऊंगली उठाने से पहले वह खुद अपने को देखे क्योंकि उनकी रिलेशनशिप भी असफल रही है. इस गर्मा-गर्म बहस के बाद हम कह सकते हैं कि बिग बॉस के घर का असली रूप नजर आने लगा है.