scorecardresearch
 

Urfi Javed को टक्कर देने आ गई हैं Ratan Raajput, कतरन से बनाई ये चीजें

असल में रतन राजपूत ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो बता रही हैं कि उन्हें कतरन से ड्रेस बनाना आता है. सिर्फ रतन ही नहीं, बल्कि इस काम में रतन की दोस्त सुनीता रजवार भी उनका साथ देती हैं. रतन और सुनीता ने संतोषी मां सीरियल में साथ काम किया था, जहां से उनकी दोस्ती हुई.

Advertisement
X
रतन राजपूत, उर्फी जावेद
रतन राजपूत, उर्फी जावेद

फैशन के मामले में उर्फी जावेद का कोई जवाब नहीं. वो कब, किस चीज को फैशन बना दें कुछ पता नहीं होता. कभी वो सिम से आउटफिट बनाती हैं, तो कभी कांच के टुकड़ों से बनी ड्रेस पहन लेती हैं. उर्फी का फैशन कुछ लोगों को भले ही अतरंगी लगे. पर सच्चाई ये है कि वो इसी अतरंगी फैशन की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. खैर, आज हम उर्फी के टैलेंट पर बात नहीं करेंगे, बल्कि बात करेंगे रतन राजपूत के हुनर की. अगर आपको लगता है कि सिर्फ उर्फी ही कतरन का यूज करना जानती हैं, तो ठहरिये. इस मामले में रतन राजपूत भी कम नहीं हैं. 

Advertisement

कतरन से ड्रेस बना लेती हैं रतन 
हम सब जानते हैं कि रतन राजपूत एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. रतन लॉकडाउन में खेती-बाड़ी भी करना भी सीखा. रतन हमेशा ही कहती आई हैं कि वो जमीन से जुड़ी हुई इंसान हैं. इसलिये उन्हें हर तरह से जिंदगी जीना आता है. ये वो बातें हैं जो अब तक सबको पता चल चुकी है. पर क्या ये पता है कि रतन कतरन से आउटफिट बनाने में भी उस्ताद हैं. अगर नहीं पता था, तो उम्मीद है कि अब पता चल गया होगा. 

असल में रतन राजपूत ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो बता रही हैं कि उन्हें कतरन से ड्रेस बनाना आता है. सिर्फ रतन ही नहीं, बल्कि इस काम में रतन की दोस्त सुनीता रजवार भी उनका साथ देती हैं. रतन और सुनीता दोनों ही अच्छे दोस्त हैं. दोनों की दोस्ती की शुरुआत संतोषी मां सीरियल के सेट पर हुई थी. वीडियो में रतन, सुनीता से कहती हैं कि फैंस को बताएं हमारी दोस्ती कैसे शुरू हुई थी. इसके जवाब में वो कहती हैं कि सेट पर हमने बात शुरू की. स्वभाव एक जैसा लगा, तो दोस्ती हो गई. 

Advertisement

सुनीता-रतन ने किया कमाल 
सुनीता बताती हैं कि खाली वक्त में वो पहले पुराने कपड़ों से नये आउटफिट और ज्वेलरी बना देती थीं. फिर एक्टिंग में आने के बाद उन्होंने ये काम छोड़ दिया. वहीं अब जब वो देखती हैं कि मार्केट में कपड़ों से बनी ज्वेलरी का चलन है, तो उन्हें फिर से ये काम शुरू करने का मन होता है. यही नहीं, उन्होंने अपने घर पर अपनी सहेली को कतरन से बना स्टाइलिश नेकपीस बना कर भी पहनाया है. 

एक्ट्रेस का बनाया हुआ ये नेकपीस मल्टीपर्पस है, जिसे रतन ने बालों में हेयरबैंड की तरह भी यूज किया. इसके बाद रतन ने खुद को और अपनी सहेली को चिंदी क्वीन भी बताया. रतन और सुनीता का टैलेंट देख कर यकीन हो गया कि आगे चलकर ये एक्ट्रेसेज उर्फी जावेद को कड़ी टक्कर देने वाली हैं. 

 

Advertisement
Advertisement